Hindi Newsऑटो न्यूज़Know how much mileage gives Mahindra XUV 300 diesel-manual model

जानें कितना माइलेज देता है Mahindra XUV 300 का डीजल-मैनुअल मॉडल

महिंद्रा एक्सयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक पॉपुलर कार बनती जा रही है। वर्तमान में इसकी डिमांड सेगमेंट में काफी ज्यादा है। यह एक फीचर लोडेड कार है। एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन...

जानें कितना माइलेज देता है Mahindra XUV 300 का डीजल-मैनुअल मॉडल
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 10 July 2019 07:29 PM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा एक्सयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक पॉपुलर कार बनती जा रही है। वर्तमान में इसकी डिमांड सेगमेंट में काफी ज्यादा है। यह एक फीचर लोडेड कार है। एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।

cardekho.com के मुताबिक, लॉन्च की शुरुआत में महिंद्रा ने इसे केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उतारा था। लेकिन अब कंपनी ने इसके डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी पेश कर दिया है। हाल ही में हमने एक्सयूवी300 के डीजल-मैनुअल मॉडल का माइलेज टेस्ट किया है, और जानने की कोशिश की है कि कंपनी के दावे की तुलना में वास्तव में कितना माइलेज देती है महिंद्रा एक्सयूवी30:-

इंजन डिस्प्लेसमेंट

1.5-लीटर

अधिकतम पावर 

117पीएस

अधिकतम टॉर्क 

300एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज 

20 किमी/लीटर  

टेस्ट माइलेज (सिटी) 

15.40  किमी/लीटर  

टेस्ट माइलेज (हाइवे)

19.89 किमी/लीटर  

एक्सयूवी300 डीजल को चलाने के बाद हमें कंपनी के दावों की तुलना में कम माइलेज प्राप्त हुआ। हालांकि हमें इस बात की पूरी उम्मीद भी थी, क्योंकि कंपनियों द्वारा माइलेज की गणना आदर्श स्थितियों में की जाती है।

ड्राइविंग कंडीशन

50% सिटी में और 50% हाइवे पर

25% सिटी में और 75% हाइवे पर

75% सिटी में और 25% हाइवे पर

 माइलेज

17.35 किमी/लीटर

18.53 किमी/लीटर

16.32 किमी/लीटर

 आमतौर पर यदि आप सिटी में ही ड्राइव करते हैं तो एक्सयूवी300 डीजल आपको लगभग 16 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, यदि आप अधिकतर हाइवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर ड्राइव करते हैं, तो आप इससे 17-18 किमी/लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। 

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी महिंद्रा एक्सयूवी300 डीजल हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।  

ऐप पर पढ़ें