Hindi Newsऑटो न्यूज़Know how much Mileage gives Hyundai Venue 1 0L Turbo Petrol Manual model

जानें कितनी माइलेज देता है हुंडई वेन्यू का 1.0 लीटर पेट्रोल-मैनुअल मॉडल

वर्तमान में हुंडई वेन्यू बेहद डिमांड में है। लॉन्च के पहले महीने में ही वेन्यू 7 हजार यूनिट से अधिक की सेल्स करने में सक्षम रही। वेन्यू की लगातार बढ़ती मांग के चलते उम्मीद है कि यह सेगमेंट लीडर मारुति...

नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 11 July 2019 06:50 PM
हमें फॉलो करें

वर्तमान में हुंडई वेन्यू बेहद डिमांड में है। लॉन्च के पहले महीने में ही वेन्यू 7 हजार यूनिट से अधिक की सेल्स करने में सक्षम रही। वेन्यू की लगातार बढ़ती मांग के चलते उम्मीद है कि यह सेगमेंट लीडर मारुति विटारा ब्रेजा को भी सेल्स के लिहाज से पीछे छोड़ देगी। यह दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। इनमें 1.0-लीटर टर्बो, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

हाल ही में हमने वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-मैनुअल मॉडल का माइलेज टेस्ट किया है। तो आइये जानें कंपनी द्वारा किए जाने वाले दावे की तुलना में वास्तव में कितना माइलेज देती है हुंडई वेन्यू:-

इंजन डिस्प्लेसमेंट

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 

अधिकतम पावर

120पीएस

अधिकतम टॉर्क

172एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज 

18.15 किमी/लीटर 

टेस्ट माइलेज (सिटी)

12.43 किमी/लीटर

टेस्ट माइलेज (हाइवे)

18.84 किमी/लीटर

cardekho.com के मुताबिक, वेन्यू के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल इंजन को चलाने के बाद हमें उतना अधिक माइलेज प्राप्त नहीं हुआ, जितना की कंपनी दावा करती है। हालांकि हमें इस बात की पूरी उम्मीद भी थी, क्योंकि कंपनियों द्वारा माइलेज की गणना आदर्श स्थितियों में की जाती है।  

हमने वेन्यू के माइलेज की बेहतर ढंग से टेस्टिंग करने के लिए इसे तीन अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

ड्राइविंग कंडिशन

50% सिटी में और 50% हाइवे पर

25% सिटी में और 75% हाइवे पर

75% सिटी में और 25% हाइवे पर

माइलेज 

14.97 किमी/लीटर

16.68 किमी/लीटर

13.58 किमी/लीटर

हमारे टेस्ट रिजल्ट के अनुसार वेन्यू सिटी में लगभग 13 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं, हाइवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर यह 15 से 17 किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है।

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी हुंडई वेन्यू का 1.0-लीटर पेट्रोल मॉडल हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं। 

ऐप पर पढ़ें