Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia sonet to become up to 20000 rupees more expensive in 2021 New price list soon to come

₹20 हजार तक महंगी होगी Kia Sonet सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए क्या होगी नई कीमत

बाकी कार कंपनियों की तरह किआ मोटर्स भी अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) की कीमत में इजाफा कर रही है। किआ सॉनेट की नई कीमत (Sonet 2021 Price) का ऐलान जल्द ही किया जाना है।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 2 Jan 2021 06:29 PM
हमें फॉलो करें

बाकी कार कंपनियों की तरह किआ मोटर्स भी अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सॉनेट (Kia Sonet) की कीमत में इजाफा कर रही है। किआ सॉनेट की नई कीमत (Sonet 2021 Price) का ऐलान जल्द ही किया जाना है। हालांकि आधिकारिक घोषणा से पहले ही सॉनेट के नए दाम ऑनलाइन लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार की कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। 

20 हजार तक होगी महंगी
बता दें कि सितंबर में लॉन्च हुई इस कार के बेस मॉडल (HTE 1.2L Petrol) की कीमत 6.71 लाख रुपये और टॉप मॉडल (GTX DT AT Diesel) की कीमत 12.99 लाख रुपये है। लीक्ड डॉक्यूमेंट के मुताबिक, बेस मॉडल में 8000 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये हो जाएगी। वहीं किआ सॉनेट का टॉप मॉडल 13.19 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी इस वेरिएंट में 20 हजार रुपये बढ़ाए जा रहे हैं। 

तीन इंजन ऑप्शन में आती है सॉनेट
बता दें कि किआ सॉनेट ग्राहकों को तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन में आती है। अलग-अलग ट्रांसमिशन के साथ कार के कुल 23 वेरिएंट उपलब्ध हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के दाम ही बढ़ाएगी। इसके टर्बो पेट्रोल वाले मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। 

कार में मिलते हैं ये खास फीचर्स
कंपनी दावा करती है कि किआ सॉनेट में 24 फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन व लाइव ट्रैफिक अपडेट, स्मार्ट एयर प्योरिफायर, 7-स्पीकर Bose ऑडियो सिस्टम, LED साउंड मूड लैंप्स, वेंटिलेटेड ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग, और UVO कनेक्ट जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। 

ऐप पर पढ़ें