फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोडीलरशिप पर पहुंचने लगी ₹10.90 लाख की ये बेहतरीन नई किआ SUV, लोगों को जल्द मिलेगी इसके बेस वैरिएंट की डिलीवरी

डीलरशिप पर पहुंचने लगी ₹10.90 लाख की ये बेहतरीन नई किआ SUV, लोगों को जल्द मिलेगी इसके बेस वैरिएंट की डिलीवरी

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का बेस वैरिएंट डीलरशिप पर पहुंचने लगा है। भारत में नई सेल्टोस की कीमतें 10.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं। लोगों तक जल्द ही इसके बेस वैरिएंट की डिलीवरी पहुंचने लगेगी।

डीलरशिप पर पहुंचने लगी ₹10.90 लाख की ये बेहतरीन नई किआ SUV, लोगों को जल्द मिलेगी इसके बेस वैरिएंट की डिलीवरी
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरिआई कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में इस साल जुलाई में सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च की थी, जिसकी कीमतें 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। इसकी लॉन्चिंग के लगभग दो महीने बाद अब यह देश में स्थानीय डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इसका सीधा मुकाबला क्रेटा और ग्रैंड विटारा से होता है। इसको तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

 झटका! महंगी हो गई महिंद्रा की ये शानदार 8-सीटर कार, एक ही साल में दूसरी बढ़ोतरी; बुक करने से पहले देख लीजिए वैरिएंट-वाइज प्राइस

बेस वैरिएंट की खासियत

किआ सेल्टोस के एंट्री-लेवल HTE वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो ये हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्क-फिन एंटीना, एलईडी टेल लाइट और व्हील कवर के साथ आती है। इसमें 16-इंच के स्टील व्हील मिलते हैं। यह कई बेहतरीन फीचर से लैस है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर डोर सनशेड पर्दे, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, 6 एयरबैग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलती है।

बेस मॉडल में क्या नहीं मिलेगा?

इसकी तुलना अगर हम टॉप-एंड किआ सेल्टोस एक्स-लाइन वैरिएंट से करें तो पता चलता है कि बेस वैरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, लेवल 2 ADAS सूट, फ्रंट और रियर लाइट बार और 17 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी जैसी खासियत नहीं हैं।

इंजन पावरट्रेन

बेस-स्पेक 2023 किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। 6-स्पीड iMT ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन भी उपलब्ध है।

मशहूर एक्टर रणवीर ने ली टोयोटा की ये भौकाली SUV, कलेक्शन में सबसे सस्ती; फिर भी सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग समेत कई गजब फीचर्स

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े