Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia EV6 gets 5 star crash test rating under Euro NCAP standards booking starts 26 May

लॉन्च से पहले ही छा गई ये जबरदस्त गाड़ी, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

किआ भारत में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को 2 जून को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किआ ईवी6 को एनसीएपी ग्लोब्ल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटि

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 May 2022 10:58 PM
हमें फॉलो करें

किआ भारत में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 को 2 जून को लॉन्च करने वाली है। लेकिन इससे पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किआ ईवी6 को एनसीएपी ग्लोब्ल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग हासिल की है। क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90 फीसदी और चाइल्ड सेफ्टी में 86 प्रतिशत अंक हासिल किए है। भारत में इस कार की बुकिंग कल से शुरू होगी और यह लिमिटीड संख्या में उपलब्ध होगी। 

किआ ने हाल ही में देश में अपनी चौथी कार किआ कैरेंस को लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च करने जा रहा है। किआ EV6 को वैश्विक e-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। किआ ईवी6 (Kia EV6) को ग्लोबल स्तर पर दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं। इसका बेस ट्रिम एक RWD वर्जन होगा जो 225bhp और 350Nm का टार्क पैदा करेगा, जबकि टॉप-एंड ट्रिम AWD वर्जन होगा जो 345bhp और 605Nm का टार्क पैदा करेगा। इस इलेक्ट्रिक कार को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

Kia EV6 में LED हेडलैंप, 19-इंच के अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, रियर बम्पर, और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 2022 किआ EV6 में 12.3-इंच स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिलने की उम्मीद है।

ऐप पर पढ़ें