Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia announces trims for 3 row car Carens features bookings price

5 ट्रिम लेवल के साथ बाजार में आएगी Kia Carens, 14 जनवरी से बुकिंग होगी शुरू

भारत में Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली है। लेकिन उससे पहले नया अपडेट यह है कि किआ कैरेंस (Kia Carens) को 5 ट्रिम लेवल प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी...

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Jan 2022 01:30 PM
हमें फॉलो करें

भारत में Kia Carens की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली है। लेकिन उससे पहले नया अपडेट यह है कि किआ कैरेंस (Kia Carens) को 5 ट्रिम लेवल प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस, कई पावरट्रेन और सीटिंग ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी की चौथी कार से भारत में दिसंबर 2021 को पर्दा उठा था। लॉन्च होने पर, Kia Carens का मुकाबला Hyundai Alcazar, Maruti Suzuki XL6, Tata safari, Toyota Innova Crysta और Mahindra Marazzo जैसे कारों से होगी।

फीचर्स

किआ कैरेंस में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी रो सीट वन टच इजी इलेक्ट्रिक टम्बल और सनरूफ जैसी कई खासियत हैं। कैरेंस किआ कनेक्ट भी मिलता है जो नेविगेशन, व्हिकल मैनेजमेंट, सेफ्टी के साथ 66 कनेक्टेड फीचर्स  से लैस है। 66 कनेक्टेड फीचर्स में फाइनल डेस्टिनेशन, सर्वर-आधारित रूटिंग गाइड, रिमोट सीट वेंटिलेशन कंट्रोल, प्रो-एक्टिव व्हीकल स्टेटस जैसी चीजें शामिल है।

इंजन

किआ कैरेंस को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। किआ कैरेंस 7DCT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी। 

किआ कैरेंस, आठ कलर आप्शन के साथ आएगी जिसमें इम्पीरियल ब्लू , मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और क्लियर व्हाइट शामिल है।

ऐप पर पढ़ें