फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोमहिंद्रा थार पर इन फीचर्स के मामले में भारी पड़ी मारुति जिम्नी, खरीदने से पहले आप भी जान लें; पछताना नहीं पड़ेगा

महिंद्रा थार पर इन फीचर्स के मामले में भारी पड़ी मारुति जिम्नी, खरीदने से पहले आप भी जान लें; पछताना नहीं पड़ेगा

मारुति सुजुकी जिम्नी की लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। कंपनी अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए इसे 7 जून को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही इस ऑफरोड SUV को कबीर 30 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

महिंद्रा थार पर इन फीचर्स के मामले में भारी पड़ी मारुति जिम्नी, खरीदने से पहले आप भी जान लें; पछताना नहीं पड़ेगा
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी जिम्नी की लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। कंपनी अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए इसे 7 जून को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही इस ऑफरोड SUV को कबीर 30 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। जिम्नी 5 डोर के साथ आएगा। जबकि मौजूदा थार में 3 डोर मिलता है। महिंद्रा भी अपनी 5 डोर थार की टेस्टिंग कर रही है। भारत में थार की मार्केट जम चुकी है। ऐसे में क्या जिम्नी इसे टक्कर दे पाएगी। तो इसका जवाब जिम्नी में मिलने वाले कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो थार में नहीं मिलते। चलिए इन्हीं फीचर्स के बारे में जानते हैं।

भारत में लॉन्च होने वाली जिम्नी का मॉडल ग्लोबल मार्केट में मौजूद मॉडल की तुलना में बड़ा है। साथ ही, इसमें कई फीचर्स भी मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसके बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए हो सकती है। वहीं, टॉप वैरिएंटी कीमत करीब 13.50 लाख रुपए तक होगी। हालांकि, महिंद्रा थार की तुलना में इसमें कम ग्राउंड क्लियरेंस, कम दमदार इंजन मिलता है। दूसरी तरफ, फीचर्स के मामले में जिम्नी थार पर भारी नजर आती है।

अपनी ही कंपनी के 7 मॉडल को 'खा गई' ये मोटरसाइकिल; अकेले ही हंटर, बुलेट, हिमालयन पर पड़ी भारी

जिम्नी के ये फीचर थार में नहीं मिलेंगे

मारुति सुजुकी जिम्नी के टॉप-एंड वैरिएंट में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं। जबकि थार में सिर्फ दो एयरबैग (ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग) मिलते हैं। दोनों में ABS और EBD के साथ HDC (हिल डिसेंट कंट्रोल) और HHA (हिल होल्ड असिस्ट), BLSD (ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल) मिलते हैं। जबकि थार में ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और रोलओवर मिटिगेशन भी दिए हैं। जिम्नी में इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग्स मिरर मिलते हैं, जो थार से मिसिंग हैं।

5 डोर जिम्नी में सेगमेंट का पहला LED हेडलैम्प और हेडलैम्प वाशर ओवर हेलोजन यूनिट मिलती है, जबकि थार में ये विदआउट वाशर आता है। मुख्य रूप से ऑफ-रोडिंग के दौरान गंदगी को पोंछते समय हेडलैम्प वॉशर उपयोगी होंगे। दोनों ऑफ-रोडर्स में LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। थार के मुकाबले जिम्नी की ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है। जिम्नी के टॉप एंड वैरिएंट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जबकि थार में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।

ओला ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स का ऐलान किया, 165Km की रेंज और सिर्फ इतनी सी कीमत

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।