Hindi NewsAuto Newskerala flood bajaj auto and maruti suzuki donates

केरल बाढ़: बजाज ऑटो ने 2 करोड़ व मारुति सुजुकी का 3.5 करोड़ रुपये का योगदान

वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने केरल बाढ राहत के लिये दो करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उक्त राशि में से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में ये गये हैं जबकि शेष एक करोड़ रुपये...

केरल बाढ़: बजाज ऑटो ने 2 करोड़ व मारुति सुजुकी का 3.5 करोड़ रुपये का योगदान
नई दिल्ली, वार्ता Tue, 21 Aug 2018 03:57 PM
हमें फॉलो करें

वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने केरल बाढ राहत के लिये दो करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि उक्त राशि में से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में ये गये हैं जबकि शेष एक करोड़ रुपये जानकीदेवी बजाज ग्राम विकास संस्था को दिये गये हैं। यह संस्था इस राशि से सवार्वइल किट वितरित करेगी। कंपनी का लक्ष्य कम से कम 1000 बाढ़ पीडि़त परिवारों को स्टार्टअन किट मुहैया कराने का है।

इसके अलावा देश की अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने केरल में बाढ़ पीड़तिों की मदद के लिये साढ़े तीन करोड़ रुपये का योगदान करेगी। इस प्रलंयकारी बाढ़ से केरल में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। कंपनी ने आज बताया कि उसने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दो करोड़ रुपये देगी ताकि केरल में बाढ़ राहत में सरकार के प्रयासों में मदद की जा सके। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारी डेढ़ करोड़ रुपये की राशि दान में दे रहे हैं। 
 

ऐप पर पढ़ें