इस नए स्मार्ट टायर की हवा नहीं निकलेगी, पंचर हुआ तो ऐप पर मिलेगा अलर्ट; गाड़ी का माइलेज भी बढ़ाएगा
ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों के इंजन से लेकर फीचर्स तक सभी को स्मार्ट कर रही हैं। स्मार्ट फीचर्स से जहां गाड़ी को चलाना आसान हो रहा है। तो स्मार्ट इंजन से गाड़ी का माइलेज भी बढ़ रहा है।

इस खबर को सुनें
ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों के इंजन से लेकर फीचर्स तक सभी को स्मार्ट कर रही हैं। स्मार्ट फीचर्स से जहां गाड़ी को चलाना आसान हो रहा है। तो स्मार्ट इंजन से गाड़ी का माइलेज भी बढ़ रहा है। टायर बनाने वाली कंपनियों भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। जेक टायर अब ऐसे स्मार्ट टायर पेश किए हैं जिनकी हवा नहीं निकलेगी। इन टायर्स को खास तौर से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए तैयार किया गया है। ये ईवी के रेजिस्टेंस (प्रतिरोध) को कम करके सिंगल चार्ज पर उसे ज्यादा दूर तक दौड़ाएंगे। यानी इन टायर्स की मदद से आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज भी बढ़ जाएगी।
बैटरी के वजन से EV रेंज कम होती
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया ने बताया कि इंडस्ट्री का ध्यान फ्यूल से गाड़ी का माइलेज बढ़ाने वाले इंजन बनाने पर है, लेकिन इसमें टायर भी मदद कर सकते हैं। हालांकि, अब लोग ईवी को तेजी से अपना रहे हैं। किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के वजन में बैटरी का बड़ा हिस्सा होता है। इससे ईवी की रेंज पर भी असर होता है। ऐसे में हमारे समार्ट टायर ईवी के रेजिस्टेंस को कम करके आपकी ईवी की रेंज को बढ़ा सकता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान रोक लें, 9 फरवरी को मिलने सबसे सस्ते मॉडल का सरप्राइज
सेंसर्स की मदद से कई डिटेल मिलेंगी
जो लोग अपनी गाड़ियों में जेके टायर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं वे उन्हें स्मार्ट टायर्स से बदल पाएंगे। इसके लिए करीब 3000 रुपए का खर्च आएगा। इन स्मार्ट टायर्स पर सेंसर भी लगे हैं। इन सेंसर की मदद से टेम्परेचर या प्रेशर बढ़ने की स्थिति में या पंचर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल ऐप पर अलर्ट भेज देंगे। इन सेंसर्स को जेके टायर की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा तैयार किया गया है।
इस कंपनी की दमदार इंजन वाली मोटरसाइकिल का जलवा कायम, जनवरी में 74746 यूनिट्स बेच डालीं
हर सेगमेंट के लिए अलग टायर्स
कंपनी ईवी ग्राहकों के लिए बनाए गए रेंजर HP टायर्स के लिए ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चर (OEM) के साथ बातचीत कर रही है। हार्ड सरफेस से जूझने के लिए तैयार किए रेंजर X-AT टायर्स पैसेंजर कार बाजार के SUV सेगमेंट के लिए बनाए गए हैं। टायर्स बनाने वाली कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों के लिए टायर्स तैयार कर रही हैं।