बस एक दिन बाद भारत में धूम मचाने लॉन्च होगी ये नई SUV, देखें खूबसूरत फोटो

जीप मेरिडियन एसयूवी 19 मई को लॉन्च होने जा रही है। जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी दो वेरिएंट लिमिटेड और लिमिटेड ऑप्शन में आएगी और यह केवल डीजल एसयूवी होगी। जीप ने हाल ही में नई मेरिडियन एसयूवी का लोकल प्

Wed, 18 May 2022, 01:17:PM

जीप मेरिडियन एसयूवी 19 मई को लॉन्च होने जा रही है। जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी दो वेरिएंट लिमिटेड और लिमिटेड ऑप्शन में आएगी और यह केवल डीजल एसयूवी होगी। जीप ने हाल ही में नई मेरिडियन एसयूवी का लोकल प्रोडेक्शन शुरू किया था, जिसकी प्री-बुकिंग 50,000 में की जी सकती है। जीप मेरिडियन एसयूवी की कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर रेंज के आसपास होने की उम्मीद है।

मेरिडियन एसयूवी 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। एसयूवी 198 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और मात्र 10.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। मेरिडियन एसयूवी फ्रंट व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।

जीप मेरिडियन थ्री-रो एसयूवी है जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप और सनरूफ के साथ 7 वर्टिकल ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। यह 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। जीप मेरिडियन की बुकिंग मई में शुरू हो सकती है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconऑटो की अगली ख़बर पढ़ें
Auto News Hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन