Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Compass Trailhawk high on demand upto 4 month waiting period

इस गाड़ी के दीवाने हुए लोग, जबरदस्त डिमांड, लंबा वेटिंग पीरियड

यह अपडेटेड मॉडल ऑफ-रोड फोकस्ड फीचर्स के साथ अपग्रेड कॉस्मेटिक डिजाइन और ज्यादा फीचर के साथ आता है। 2022 जीप कंपास सीटों पर 'ट्रेलहॉक' बैजिंग दी गई है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 April 2022 01:53 PM
हमें फॉलो करें

इस समय भारत में कई गाड़ियों की डिमांड जबरदस्त बनी हुई है। इसमें जीप की Trailhawk भी शामिल है। लॉन्च के बाद ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे है। जीप इंडिया ने इस दमदार एसयूवी को 27 फरवरी को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 30.72 लाख रुपये कीमत पर इसे भारतीय बाजर में उतारा था। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय इस गाड़ी पर 4 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। 

फीचर्स

यह अपडेटेड मॉडल ऑफ-रोड फोकस्ड फीचर्स के साथ अपग्रेड कॉस्मेटिक डिजाइन और ज्यादा फीचर के साथ आता है। 2022 जीप कंपास सीटों पर 'ट्रेलहॉक' बैजिंग दी गई है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते है।

इसके अलावा इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल हैं। SUV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी हैं। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट नहीं दिए गए है।

इंजन

2022 कंपास ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है जो 170bhp की पावर और 350Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें  9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है, जो 4WD सिस्टम से सभी -4 टायर्स को पावर देता है।

ऐप पर पढ़ें