Hindi Newsऑटो न्यूज़Jawa Forty-Two and Perak motorcycles gets expensive in india know the price

महंगी हो गई Jawa, Forty Two और Perak बाइक्स, जानें नए दाम

महिंद्रा की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legands) ने अपनी तीनों बाइक्स Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा फोर्टी टू) और Perak (पेराक) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जावा की कीमत में...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Jan 2021 05:24 PM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा की सहायक कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legands) ने अपनी तीनों बाइक्स Jawa (जावा), Jawa Forty Two (जावा फोर्टी टू) और Perak (पेराक) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जावा की कीमत में करीब 1 हजार रुपये, जावा फोर्टी टू के प्राइस में करीब 5 हजार रुपये और जावा पेराक की कीमत में करीबका इजाफा किया है। आइए जानते हैं अब इन बाइक्स को किस कीमत पर बेचा जाएगा

क्या है नई कीमत
- जावा (सिंगल-चैनल ABS): नई कीमत 1,77,215 रुपये (पुरानी कीमत 1,76,151 रुपये)
- जावा (डुअल-चैनल ABS): नई कीमत 1,86,157 रुपये (पुरानी कीमत 1,85,093 रुपये)
- फोर्टी टू (सिंगल-चैनल ABS): नई कीमत 1,68,215 रुपये (पुरानी कीमत 1,63,287 रुपये)
- फोर्टी टू (डबल-चैनल ABS): नई कीमत 1,77,157 रुपये (पुरानी कीमत 1,72,229 रुपये)
- जावा पेराक : नई कीमत 1,97,487 रुपये (पुरानी कीमत 1,94,500 रुपये)

बाइक्स की कीमत के अलावा इनके लुक्स या फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि जावा और जावा फोर्टी टू दोनों ही बाइक्स में 293 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 26.51 बीएचपी की पावर और 27.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जावा बाइक तीन कलर्स ब्लैक, ग्रे और मरून में आती है। वहीं, जावा फोर्टी टू कुल 6 कलर ऑप्शन में आती है।

जावा पेराक की बात करें तो यह एक बॉबर बाइक है, जो फ्लोटिंग सिंगल के साथ आती है। इसमें इंटीग्रेटेड टेललाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, लो-सीट और वाइड हैंडलबार दिए गए हैं। बाइक में 334 सीसी, सिंगल सिलिंडर, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30 बीएचपी की पावर और 31 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का कर्व वेट 175 किग्रा और सीट हाइट 750mm है। 

ऐप पर पढ़ें