Hindi NewsAuto NewsHyundai is offering huge discounts on these cars

हुंडई की इन कारों पर मिल रही सोने के सिक्के से लेकर 2 लाख तक की छूट

अगर आप इस महीने हुंडई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। इस महीने हुंडई, क्रेटा एसयूवी को छोड़कर अपनी सभी कारों पर विशेष ऑफर्स की पेशकश कर रही...

हुंडई की इन कारों पर मिल रही सोने के सिक्के से लेकर 2 लाख तक की छूट
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 24 May 2019 04:35 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप इस महीने हुंडई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। इस महीने हुंडई, क्रेटा एसयूवी को छोड़कर अपनी सभी कारों पर विशेष ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस लिस्ट में नगद डिस्काउंट और सोने का सिक्का समेत कई अन्य लाभ शामिल हैं।

हुंडई ने तीन इंजन विकल्पों के साथ 'वेन्यू' को भारतीय बाजार में उतारा

इस महीने हुंडई की किस कार पर कौनसे फायदे मिल रहे हैं, जानेंगे यहां:-

 

नकद डिस्काउंट

सोने का सिक्का

अन्य बचत

सैंट्रो

-

3 ग्राम (कीमत 10,000 रुपये)

30,000 रुपये तक

ग्रैंड आई10

-

3 ग्राम (कीमत 10,000 रुपये)

95,000 रुपये तक

एक्सेंट एस पेट्रोल

92,000 रुपये

-

-

एक्सेंट (अन्य वेरिएंट)

-

-

85,000 रुपये तक

एलीट आई20

-

-

20,000 रुपये तक

वरना

-

-

30,000 रुपये तक

एलांट्रा

-

-

2 लाख रुपये तक

ट्यूसॉन

-

-

1 लाख रुपये तक

cardekho.com के मुताबिक, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह डिस्काउंट ऑफर केवल 31 मई 2019 तक ही वैध है। हुंडई कारों पर मिल रहे इन ऑफर्स की राशि शहर और डीलरशिप के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। अन्य लाभ में एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस आदि शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

हुंडई सैंट्रो : सेंट्रो गाड़ी पर कंपनी 30,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इसके अलावा कंपनी नई सेंट्रो खरीदने पर 10,000 रुपये की कीमत वाला 3 ग्राम सोने का सिक्का भी दे रही है।

हुंडई ग्रैंड आई10 : सेंट्रो की तरह हुंडई की इस कार के साथ ग्राहकों को 3 ग्राम वजनी सोने के सिक्के की पेशकश की जा रही है। इस गाड़ी पर 95000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे भी दिए जा रहे हैं।

हुंडई एक्सेंट एस (पेट्रोल) : हुंडई कारों की रेंज में केवल इस कार पर कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस महीने 6.41 लाख रुपये की कीमत वाले एक्सेंट एस वेरिएंट को केवल 5.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में इस कार को खरीदने पर आप 92000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

हुंडई एक्सेंट अन्य वेरिएंट : कार के अन्य वेरिएंट पर 85000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

हुंडई एलीट आई20 : अप्रैल 2019 में यह हुंडई की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। कंपनी इस कार पर 20,000 रुपये तक के फायदे दे रही है।

हुंडई वरना : इस कॉम्पैक्ट सेडान पर 3000 हजार रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

हुंडई एलांट्रा : हुंडई एलांट्रा को सेगमेंट में सबसे कम बिक्री के आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं। अप्रैल माह में इस कार को 100 यूनिट बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। इस स्थिति को सुधारने के लिए कंपनी इस मिड-साइज सेडान पर 2 लाख रुपये तक के विशेष फायदे दे रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी एलांट्रा का फेसलिफ्ट अवतार  पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में 2019 के आखिर तक फेसलिफ्ट वर्जन के आने की उम्मीद है।

हुंडई ट्यूसॉन : इस कार पर कंपनी 1 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है।

ऐप पर पढ़ें