Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 Bookings Cross 650 Units Deliveries To Commence Next Month

हिट नहीं सुपरहिट हो गई ये इलेक्ट्रिक कार, बुकिंग इतनी ज्यादा मिलीं कि वेटिंग 2 साल तक पहुंच गई!

हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी को अब तक इसकी 650 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.95 लाख रुपए है।

हिट नहीं सुपरहिट हो गई ये इलेक्ट्रिक कार, बुकिंग इतनी ज्यादा मिलीं कि वेटिंग 2 साल तक पहुंच गई!
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 10:55 AM
हमें फॉलो करें

हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी को अब तक इसकी 650 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। बता दें कि हुंडई ने इस कार को जनवरी में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 44.95 लाख रुपए है। हालांकि, ये इंट्रोडक्टरी प्राइस थी जिसका फायदा पहले 500 ग्राहकों को ही दिया जाएगा। कंपनी हर साल इसकी 250-300 यूनिट डिलीवर करेगी। इस हिसाब से इसकी वेटिंग 2 साल हो सकती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 631 किलोमीटर तक होगी। ये महज 18 मिनट का चार्जिंग में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

आयोनिक 5 का डायमेंशन
आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार के अंदर प्रीमियम सीट अपहोस्ट्री दी है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।

आयोनिक 5 की बैटरी और चार्जिंग
इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

आयोनिक 5 का इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ऐप पर पढ़ें