6 एयरबैग पाने वाली भारत की सबसे सस्ती कार बनी ये हैचबैक, कीमत सिर्फ ₹5.84 लाख; इस कंपनी ने सभी कारों में लगाए 6 एयरबैग
हुंडई की ग्रैंड i10 Nios में अब मानक के रूप में 6 एयरबैग मिलेंगे। अब ये 6 एयरबैग पाने वाली भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कार बन गई है। हुंडई कंपनी की सभी कारें अब 6 एयरबैग से लैस हो गई हैं।

हुंडई ग्रैंड i10 Nios में अब मानक के रूप में 6 एयरबैग मिलेंगे। भारत में ग्रैंड i10 निओस की कीमतें 5.84 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इस फीचर के साथ यह भारत की अब सबसे किफायती कार बन गई है। इस महीने की शुरुआत में हुंडई ने घोषणा की थी कि वह अपनी सभी कारों को मानक के रूप में छह एयरबैग से लैस करेगी। कंपनी की बेहतरीन सेडान कार वरना ने हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की थी। वहीं, अब हुंडई ने अल्काजार, ऑरा, ग्रैंड i10 निओस और वेन्यू समेत कई मॉडलों की सेफ्टी बढ़ा दी है। अब सभी वैरिएंट लाइनअप में 6 एयरबैग मिलते हैं।
सभी कारों में 6 एयरबैग
अब प्रत्येक हुंडई कार के साथ पेश किए जाने वाले 6 एयरबैग में डुअल फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। इस अपडेट के साथ, ग्रैंड i10 Nios अब यह सेफ्टी फीचर पाने वाली भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है।
सभी मॉडलों के लिए 6 एयरबैग
पिछले महीने भारत में एक इवेंट के दौरान हुंडई ने खुलासा किया था कि कंपनी भारत NCAP क्रैश टेस्ट के लिए स्वेच्छा से काम करेगी। हालांकि, उसने मॉडल के नामों का खुलासा नहीं किया था। हुंडई अब देश का पहला ऑटोमोबाइल ब्रांड बन गया है, जो देश में बेचे जाने वाले अपने सभी मॉडलों के लिए 6 एयरबैग मानक के रूप में पेश करता है।
6 एयरबैग से लैस हुई वेन्यू
हुंडई ग्रैंड i10 Nios के साथ ही कंपनी ने सब-फोर मीटर SUV वेन्यू को भी 6 एयरबैग से लैस कर दिया है। अब यह पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। इसके अलावा ऑटोमेकर ने कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया ADAS से लैस वैरिएंट भी पेश किया है। हुंडई वेन्यू की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
