फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोहुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट में किसका माइलेज बेहतर, जानिए

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट में किसका माइलेज बेहतर, जानिए

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया है। प्रीमियम स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर के साथ आने वाली इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है। यदि आप इन दोनों कारों में से कोई एक...

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट में किसका माइलेज बेहतर, जानिए
Ashutoshलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Oct 2019 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया है। प्रीमियम स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर के साथ आने वाली इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है। यदि आप इन दोनों कारों में से कोई एक कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हमनेें यहां मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस का वेरिएंट कंपेरिज़न भी किया है। इससे दोनों कारों में मिलने वाले फीचर के बारे में आपको ज्यादा जानकारी मिल सकती है। 

Cardekho.Com के मुताबिक  इस बार हमनें इन दोनों कारों का माइलेज टेस्ट किया है। यहां हमनें कार दोनों कारों के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले पेट्रोल और डीज़ल मॉडल को टेस्ट में शामिल किया है। तो क्या रहे इस कंपेरिज़न के नतीजे, ये जानेंगे यहां:

पेट्रोल इंजन

 

ग्रैंड आई10 निओस

मारुति स्विफ्ट

इंजन

1197सीसी

1197सीसी

पावर

83पीएस

83पीएस

टॉर्क

113एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/5एएमटी

5एमटी/ 5एएमटी

दावाकृत माइलेज

20.7किमी/लीटर/20.5किमी/लीटर

21.21किमी/लीटर

इंजन नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6 

डीज़ल इंजन

 

ग्रैंड आई10 निओस

मारुति स्विफ्ट

इंंजन

1186सीसी

1248सीसी

पावर

75पीएस

75पीएस

टॉर्क

190एनएम

190एनएम

गियरबॉक्स

5एमटी/5एएमटी

5एमटी/5एएमटी

दावाकृत माइलेज

26.2किमी/लीटर

28.40किमी/लीटर

इंजन नॉर्म्स

बीएस4

बीएस4 

यदि एआरएआई द्वारा प्रमाणित माइलेज के आंकड़ो पर गौर करें तो यहां मारुति स्विफ्ट के पेट्रोल और डीज़ल मॉडल माइलेज देने में अव्वल साबित होते हैं। मगर माइलेज के ये आंकड़े कार को बेहतर परिस्थिति में चलाने के बाद प्राप्त होते हैं। ऐसे में हमनें इन दोनों कारों को अलग अलग परिस्थितियों में चलाकर देखा जिसके बाद नतीजे कुछ ऐसे रहे:

पेट्रोल कंपेरिज़न 

 

माइलेज (सिटी)

माइलेज (हाईवे)

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

15.12किमी/लीटर

18.82किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

16.10किमी/लीटर

22.43किमी/लीटर

 

हमारे द्वारा किए गए टेस्ट में भी मारुति स्विफ्ट से हमें सिटी और हाईवे पर सबसे अच्छे माइलेज के आंकड़े प्राप्त हुए

25% सिटी, 75% हाईवे

50% सिटी, 50% हाईवे

75% सिटी, 25% हाईवे

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

17.74किमी/लीटर

16.77किमी/लीटर

15.9किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

20.42किमी/लीटर

18.74किमी/लीटर

17.32किमी/लीटर

चाहे आप लगातार सिटी में ड्राइव करें या फिर सिटी और हाइवे पर बराबर चले, यहां मारुति स्विफ्ट पेट्रोल एमटी ही सबसे ज्यादा माइलेज देती है।

डीज़ल

माइलेज (सिटी)

माइलेज (हाईवे)

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

19.39किमी/लीटर

21.78किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

19.74किमी/लीटर

27.38किमी/लीटर

 

सिटी और हाईवे पर अच्छा माइलेज देने के मोर्चे पर एक बार फिर से मारुति स्विफ्ट ही अव्वल साबित हुई। हालांकि, सिटी में ये इन दोनों कारों के असली माइलेज आंकड़े लगभग समान ही रहे मगर हाईवे पर स्विफ्ट अच्छा माइलेज देने में आगे रही।  

 

25% सिटी,, 75% हाईवे

50% सिटी, 50% हाईवे

75% सिटी, 25% हाईवे

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

21.13किमी/लीटर

20.52किमी/लीटर

19.94किमी/लीटर

मारुति स्विफ्ट

24.96किमी/लीटर

22.94किमी/लीटर

21.22किमी/लीटर

आप चाहे सिटी या हाईवे या फिर दोनों परिस्थ्तियों में बराबर से चलें,आपको इन दोनों कारों में से मारुति स्विफ्ट से ही सबसे बेहतर माइलेज के आंकड़े प्राप्त होंगे। 

निष्कर्ष

यदि आप हुंडई ग्रैंड आई10 निओस या मारुति स्विफ्ट में से कोई एक कार चुनते समय माइलेज को प्राथमिकता दे रहे हैं तो, हम आपको स्विफ्ट का पेट्रोल या डीज़ल वर्जन लेने की सलाह देंगे। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट के दोनों ही वर्जन सबसे अच्छा माइलेज देते हैं।


कैसी होगी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा, देखिए उसका चाइनीज वर्जन