कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स से अपडेट हुईं हुंडई की ये तीन SUVs, यहां देखें सारी डिटेल्स
हुंडई ने अपने वाहनों को BS6 RDE नॉर्म्स से पहले अपडेट करना शुरू कर दिया है। हुंडई वैन्यू, अल्काजर और क्रेटा अब ज्यादा सेफ्टी इक्विपमेंट, फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इस खबर को सुनें
Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने अपने वाहनों को BS6 RDE नॉर्म्स से पहले अपडेट करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हाल ही में अपडेटेड ऑरा और ग्रैंड i10 Nios को लॉन्च किया है। अब, ब्रांड ने घोषणा की है कि वे अपनी एसयूवी रेंज को अपडेट कर रही है। इसका मतलब है कि वैन्यू, हुंडई अल्काजर और क्रेटा अब ज्यादा सेफ्टी इक्विपमेंट, फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ आएगी।
वैन्यू, क्रेटा और अल्काजर के एडवांस सेफ्टी फीचर
वैन्यू, क्रेटा और अल्काजर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो अब इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट हाइट एडजेस्टमेंट एंड ISOFIX मानक के रूप में देखने को मिलेंगे। इसके बाद Hyundai Venue है, जिसके S (O), SX और SX (O) वैरिएंट में अब चार एयरबैग मिलेंगे।
अन्य फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो अब इस एसयूवी में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर देखने को मिलेंगे, जो स्टॉप और गो ड्राइविंग कंडीशन के दौरान फ्यूल इफिसिएन्सी को बढ़ाने में मदद करेगी। दूसरी ओर हुंडई क्रेटा अब मानक के रूप में 60:40 स्प्लिट रियर सीट के साथ आएगी।
हुंडई वैन्यू का पावरट्रेन
Hyundai Venue अब 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ आएगी, जिसे वैरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर मिलता है। यह 113bhp और 250Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा HMIL की 2023 SUV रेंज अब ऐसे इंजन के साथ आएगी।
ग्राहकों के लिए बेहतर एक्सपीरियंस
इस पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि एक कस्टूमर सेंट्रिक ऑर्गनाइजेशन के रूप में हमने हमेशा अपने ग्राहकों के लिए बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने का प्रयास किया है। हुंडई की अग्रणी एसयूवी रेंज पर हमारे MY’23 अपडेट की शुरुआत के साथ हमने एक और भी पैकेज ऑफर किया है, जिसमें सेफ्टी, फीचर और परफॉर्मेंश शामिल है।