Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta to Mahindra Scorpio top 5 SUV in march 2021 in india

Creta से Scorpio तक, सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, देखें टॉप-5 लिस्ट

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह भारत के मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भी कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। जल्द ही इस सेगमेंट में Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियां भी आने वाली हैं। फिलहाल हुंडई और...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 April 2021 06:27 PM
हमें फॉलो करें

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह भारत के मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में भी कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। जल्द ही इस सेगमेंट में Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियां भी आने वाली हैं। फिलहाल हुंडई और किआ जैसी कोरियन कंपनियां भारत में मिड-साइड एसयूवी सेगमेंट की किंग बनी हुई हैं। तो आइए जानते हैं मार्च में हुई कार बिक्री के हिसाब से टॉप-5 एसयूवी कौन सी हैं। 

Hyundai Creta SUV
पिछले साल हुंडई क्रेटा एसयूवी का न्यू जेनरेशन मॉडल उतारा गया था। उसके बाद से ही कार की बिक्री बढ़ती चली गई। मार्च महीने में हुंडई क्रेटा की 12,460 यूनिट्स बिकी हैं। कार में तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm), 1.5 लीटर डीजल (115PS/250Nm) और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS/242Nm) मिलते हैं। 

Kia Seltos SUV
मार्च में बिक्री के मामले में किआ सेल्टॉस दूसरे पायदान पर रही है। इसकी 10,557 यूनिट्स बिकी हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS/144Nm), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS/242Nm), और 1.5 लीटर डीजल (115PS/250Nm) इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी जल्द ही इसका प्रीमियम वर्जन- Seltos Gravity edition भारत में लॉन्च करने जा रही है। 

2021 mg hector facelift

MG Hector SUV
एमजी हेक्टर एसयूवी लॉन्चिंग के बाद से ही अपने इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में रही थी। इस कार की मार्च में 4,720 यूनिट्स बिकी हैं। कार की कीमत 13.17 से 18.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल (143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क) और 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। 

Mahindra Scorpio SUV
महिंद्रा जल्द ही नई जेनरेशन स्कॉर्पियो लाने जा रही है, हालांकि फिर भी वर्तमान जेनरेशन स्कॉर्पियो की फैन फॉलोइंग कम नहीं हो रही। मार्च में इसकी 2,535 यूनिट्स बिकी हैं। इसमें 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो हेडलैंप्स और LED DRL जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है। 

Maruti Suzuki S-Cross SUV
देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इस लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर रही है। मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की मार्च में 2,331 यूनिट्स बिकी हैं। इसमें नई विटारा ब्रेजा की ही तरह 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है। कार की कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू होती है।

ऐप पर पढ़ें