Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta price loan emi calculator

मात्र 50000 देकर घर ले जाएं Hyundai Creta, जानें कितनी बनेगी EMI

Hyundai Creta कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है। यह अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इस सेग्मेंट को लोग खूब पसंद कर रहे है। जिसका असर बिक्री में भी साफ नजर...

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Feb 2022 03:26 PM
हमें फॉलो करें

Hyundai Creta कंपनी की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है। यह अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। इस सेग्मेंट को लोग खूब पसंद कर रहे है। जिसका असर बिक्री में भी साफ नजर आ रहा है। लोग इसके लुक, कीमत, माइलेज को लेकर इसे सबसे ज्यादा पसंद करते है। लोगों की इस डिमांड को देखते हुए हम आपको 50000 रुपए डाउन पेमेंट देने के बाद इसकी ईएमआई कितनी बनेगी इसकी जानकारी देंगे। इसके साथ ही हम आपको इसके फीचर्स और अन्य डिटेल भी साझा करेंगे।

इंजन के तीन विकल्प

नई ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन , 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं।

माइलेज

ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।

बोल्ड और स्पोर्टी लुक

नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में आती है। 

कम्फर्ट, सेफ्टी

क्रेटा में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 6-वे अजस्टेबल पावर ड्राइवर सीट, स्मार्ट की-बैंड, वायरलेस फोन चार्जिंग, अजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर पावर आउटलेट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। क्रेटा में प्रीमियम फीचर सनरूफ भी है।

कीमत

Hyundai Creta पेट्रोल रेंज 1.5 MT E वेरिएंट से शुरू होती है जिसकी कीमत 10,23,000 रुपए है। टॉप-स्पेक 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 17,94,000 रुपये है। क्रेटा डीजल रेंज 1.5 एमटी ई से शुरू होती है, जिसकी कीमत 10,70,100 रुपये है। टॉप-स्पेक 1.5 एटी एसएक्स (ओ) की कीमत 17,85,000 रुपये है।

Hyundai Creta EMI

अगर आप 50000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर Hyundai Creta E पेट्रोल को खरीदते है तो कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इसके लिए 9.8 फीसदी के बैंक लोन के हिसाब से 5 साल के लिए इस कार की ईएमआई 22,738 रुपए प्रतिमाह बनेगी। इसके साथ ही फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2,89,149 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।

Hyundai Creta पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती हैं अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।

ऐप पर पढ़ें