फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोपुरानी कार खरीदने के मामले में लोगों ने इन 3 मॉडलों को हिट किया, रेनो क्विड के अलावा इन कारों ने मारी बाजी!

पुरानी कार खरीदने के मामले में लोगों ने इन 3 मॉडलों को हिट किया, रेनो क्विड के अलावा इन कारों ने मारी बाजी!

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 पुरानी कारों में मारुति, हुंडई और रेनो के एक-एक मॉडल शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इनमें रेनो की क्विड भी शामिल है। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।

पुरानी कार खरीदने के मामले में लोगों ने इन 3 मॉडलों को हिट किया, रेनो क्विड के अलावा इन कारों ने मारी बाजी!
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 24 May 2023 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

यूज्ड-कार रिटेलिंग प्लेटफॉर्म स्पिनी की एक रिपोर्ट के अनुसार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) और रेनो क्विड (Renault Kwid) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई हैं। अन्य डिमांड वाले मॉडलों में एलीट i20 और मारुति सियाज शामिल हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यूज्ड कारों की अधिकतम डिमांड के साथ बेंगलुरू, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद टॉप बाजार बन गए हैं। इसके अलावा प्रयुक्त कार बाजार में 'सबसे भरोसेमंद ब्रांड' हुंडई, होंडा और मारुति सुजुकी हैं।

महिंद्रा ने बताई XUV700 में आग लगने की वजह, इसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे! कहीं आपने तो नहीं कराया कार में ऐसा काम

65% खरीदारों ने पहली बार खरीदी कार

स्पिनी ने 2023 की अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट में बताया कि यूज्ड की गई कार के 65% खरीदार पहली बार कार खरीद रहे थे, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5% की वृद्धि थी। इस अवधि के दौरान प्रयुक्त कार सेगमेंट में कलर ऑप्शन में सिल्वर सबसे लोकप्रिय ऑप्शन रही। इसके बाद ग्रे और रेड थी।

ये कलर ऑप्शन

दिल्ली-NCR में ग्राहकों ने व्हाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर यूनिट्स को खरीदना ज्यादा पसंद किया, जबकि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई में व्हाइट और ब्राउन कलर के साथ-साथ रेड कलर ऑप्शन काफी पसंद किए।

सबसे पसंदीदा कार मॉडल हैचबैक

पुरानी कारों के खरीदारों के बीच हैचबैक कार सबसे पसंदीदा विकल्प बनी। रिपोर्ट से पता चलता है कि खरीदारों के बीच कॉम्पैक्ट ऑटोमैटिक एसयूवी और सेडान की डिमांड भी बढ़ रही है। रिपोर्ट से पता चलता है कि स्पिनी इस साल जनवरी से मार्च के बीच उसके कुल खरीदारों में 36% महिलाएं थीं। 

कहां कितने फीसद खरीदारी?

ऑनलाइन खरीद में कुल ऑर्डर का 71% और कुल ऑर्डर का 70% होम डिलीवरी था। ऑनलाइन खरीदारी बेंगलुरू में सबसे अधिक 75% थी। इसके बाद दिल्ली में 68% और हैदराबाद में 63% थी।

जुलाई में लॉन्च होगी हुंडई की ऑल न्यू एक्सटर SUV; फ्रोंक्स, पंच, काइगर और मैग्नाइट पर पड़ेगी भारी!

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े