फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोऐसे खरीदें न्यू मारुति विटारा: पहले जेब में इतने रुपए रख लें, फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन ये प्रोसेस करें फॉलो

ऐसे खरीदें न्यू मारुति विटारा: पहले जेब में इतने रुपए रख लें, फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन ये प्रोसेस करें फॉलो

मारुति की ऑल न्यू SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने एक तरफ जहां इसके नाम से सस्पेंस खत्म किया। तो दूसरी तरफ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। ये SUV 20 जुलाई को लॉन्च होगी।

ऐसे खरीदें न्यू मारुति विटारा: पहले जेब में इतने रुपए रख लें, फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन ये प्रोसेस करें फॉलो
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 13 Jul 2022 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

How To Book Maruti Grand Vitara: मारुति की ऑल न्यू SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने एक तरफ जहां इसके नाम से सस्पेंस खत्म किया। तो दूसरी तरफ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। मारुति अपनी ये SUV 20 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। ऐसे में आप भी इस न्यू ग्रैंड विटारा को बुक करना चाहते हैं तब इस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसकी कीमत की जनाकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा। चलिए इसी बुकिंग की प्रोसेस को जानते हैं।

पहले देखते हैं ऑफलाइन बुकिंग की प्रोसेस
इसकी बुकिंग करना सबसे आसान है। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलर के पास जाना होगा। वहां पर आप न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपको मॉडल और कलर सिलेक्ट करके 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। ये रिफंडेबल अमाउंट होगा। यानी आप ग्रैंड विटारा की बुकिंग कैंसल करते हैं तब आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

ट्रैफिक से जुड़े इन 17 नियमों के बारे में हम सभी को जानना चाहिए, आए दिन पड़ता है काम; बहुत भारी है जुर्माना

अब देखते हैं ऑनलाइन बुकिंग की प्रोसेस
>>
न्यू ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए आपको www.nexaexperience.com पर जाना होगा।
>> यहां होम पेज पर आपको ग्रैंड विटारा की ई-बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
>> आप चाहें तो डायरेक्ट www.nexaexperience.com/grand-vitara पर जाकर बुकिंग पेंज पर जा सकते हैं।
>> अब आपको E-Book के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
>> अब आपको ग्रैंड विटारा की बुकिंग के लिए 3 STEP की प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
>> STEP 1 में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, OTP डालना होगा।
>> अब SUV को सिलेक्ट करके ग्रैंड विटारा या ग्रैंड विटारा इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल चुनना होगा।
>> इसके बाद आपको कलर सिलेक्ट करना होगा। हालांकि, अभी इसमें सिर्फ नेक्सा ब्लू का ही ऑप्शन है।
>> अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डील को सिलेक्ट करना होगा।
>> अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा।
>> यदि आप बुकिंग कैंसल करते हैं तब आपको पूरा पेमेंट वापस कर दिया जाएगा।

पहली बार मारुति ने जारी किया न्यू विटारा का टीजर, बैक की झलक दिखाई; नाम से सस्पेंस भी खत्म किया

मारुति विटारा का एक्सटीरियर, इंटीरियर, इंजन और सेफ्टी फीचर्स (एक्सपेक्टेड)

एक्सटीरियर: मारुति की न्यू विटारा को हो सकता है कि टोयोटा हाईराइडर के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया हो, लेकिन एक्सटीरियर के मामले में ये उससे बहुत अलग होगी। इसमें फ्रंट-एंड और रियर डिजाइन अलग होगा। इसके फ्रंट में न्यू डिजाइन वाली ग्रिल मिलेगी। जिसे एकदम नए बंपर के साथ जोड़ा गया है। सामने की तरफ इसमें कई अलग-अलग LED लाइट देखने को मिलेंगी। इस कॉम्पैक्ट SUV का साइज भी बड़ा होगा। माना जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से होगा।

इंटीरियर: विटारा के इंटीरियर में भी नए अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह बदल दिया गया है। विटारा में Hyryder की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा। विटारा UHD, वेन्टीलेटेड सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके टॉप वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलेगी। फीचर्स के मामले में ये टोयोटा हाईराइडर के जैसी हो सकती है। माना जा रहा है कि ये मारुति की नई फ्लैगशिप SUV होगी।

इंजन: मारुति सुजुकी की न्यू विटार को एक हाइब्रिड और एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल यूनिट के साथ टोयोटा का 1.5L TNGA पेट्रोल यूनिट देखने को मिलेगा। जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस SUV को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इस SUV के मैनुअल वैरिएंट्स को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।

सेफ्टी: न्यू विटारा में वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें