Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda recall 22834 cars due to fault in airbag

एयरबैग में खामी, होंडा ने वापस बुलाई 22,834 कारें

होंडा ने टकाता एयरबैग में खामी के चलते 22,834 कारों को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। इन में होंडा अकॉर्ड की 510 यूनिट, जैज़ की 240 यूनिट और सिटी सेडान की 22,084 यूनिट शामिल हैं। कंपनी के अनुसार...

एयरबैग में खामी, होंडा ने वापस बुलाई 22,834 कारें
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Mon, 22 Jan 2018 04:06 PM
हमें फॉलो करें

होंडा ने टकाता एयरबैग में खामी के चलते 22,834 कारों को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। इन में होंडा अकॉर्ड की 510 यूनिट, जैज़ की 240 यूनिट और सिटी सेडान की 22,084 यूनिट शामिल हैं। कंपनी के अनुसार साल 2013 में बनी होंडा अकॉर्ड, जैज़ और सिटी सेडान के एयरबैग इंफलेक्टर में समस्या का पता चला है।

cardekho.com के अनुसार, एयरबैग इंफलेक्टर खराब होने की वजह से हादसे की स्थिति में एयरबैग को खुलने में समय लग सकता है, जिसकी वजह से पैसेंजर को नुकसान होने का भय बना रहता है। आपकी कार में यह समस्या है या नहीं, इसके बारे में आप अपनी गाड़ी के व्हीकल आइडेंटी नंबर (वीआईएन) को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालकर पता कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार इस समस्या को फ्री में सही किया जाएगा। इसके लिए कंपनी के डीलर ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दे रहे हैं।

पिछले साल जनवरी में भी कंपनी ने एयरबैग में खामी के चलते कारों को वापस बुलाया था। जनवरी 2016 में कंपनी ने 41,580 कारों का वापस बुलाया था, इस में पुरानी जनरेशन की अकॉर्ड, सिविक और जैज़ शामिल थी। टकाता एयरबैग में खामी के चलते होंडा अब तक भारत में 3.13 लाख कारों को रिकॉल कर चुकी है।

ऐप पर पढ़ें