Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda is offering upto 36000 rupees discount on cars in january

नई कार खरीदनी है? Honda लाई शानदार ऑफर, गाड़ियों पर मिल रही हजारों की छूट

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और मर्सिडीज तक, जनवरी में अधिकतर कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बीच जापान की कार मेकर कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने खास ऑफर...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Jan 2022 08:07 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और मर्सिडीज तक, जनवरी में अधिकतर कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। इस बीच जापान की कार मेकर कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने खास ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत जनवरी महीने में ग्राहक Honda की गाड़ियों को 36 हजार रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी 2021 तक ही वैलिड रहने वाला है। सबसे ज्यादा छूट होंडा सिटी (5th जेनरेशन) पर दी जा रही है। 

Honda City (Fifth-generation)
नई पीढ़ी की होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर 35,596 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (या 10,596 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज़), 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, कंपनी अपने पुराने ग्राहकों को 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से दे रही है। 

Honda Jazz
होंडा जैज़ के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 33,147 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट (या 12,147 रुपये तक एक्सेसरीज़), एक्सचेंज पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट, और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, पुराने ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से उपलब्ध है। 

Honda WR-V
WR-V वेरिएंट के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। होंडा के मौजूदा ग्राहक 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 7,000 रुपये के होंडा कार एक्सचेंज बोनस का अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं।

Honda Amaze
बाकी गाड़ियों की तरह नई Honda Amaze के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा मौजूदा होंडा ग्राहक 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें