फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोHonda की कारों पर ₹50 हजार तक की छूट, सस्ते में खरीदें City और Amaze जैसी गाड़ियां

Honda की कारों पर ₹50 हजार तक की छूट, सस्ते में खरीदें City और Amaze जैसी गाड़ियां

दिसंबर और जनवरी भले ही जा चुके हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ग्राहक अब डिस्काउंट पर कार नहीं खरीद सकते। दिग्गज कार निर्माता होंडा की गाड़ियों को फरवरी में भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी Honda...

Honda की कारों पर ₹50 हजार तक की छूट, सस्ते में खरीदें City और Amaze जैसी गाड़ियां
Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 07 Feb 2021 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

दिसंबर और जनवरी भले ही जा चुके हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ग्राहक अब डिस्काउंट पर कार नहीं खरीद सकते। दिग्गज कार निर्माता होंडा की गाड़ियों को फरवरी में भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। कंपनी Honda Amaze, Jazz, WR-V और City जैसे मॉडल्स पर इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहक इन कारों पर 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि किस मॉडल पर क्या ऑफर मिल रहा है। 

Honda Amaze
होंडा अमेज पर 33 हजार रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। कार की कीमत 6.22 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। ऑफर की बात करें तो इसपर 12,500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 12.5 से 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, और 18 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar ने पार किया 39 हजार बुकिंग्स का आंकड़ा, हर दिन मिल रहे इतने ऑर्डर

New Honda City
पांचवी-जेनरेशन होंडा सिटी पर ग्राहक 36,800 रुपये तक बचा सकते हैं। कार की कीमत 11 लाख रुपये से 14.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। होंडा सिटी 2020 पर 10 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, और 10,800 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं। 

undefined

Honda Jazz
होंडा जैज़ हैचबैक कार की कीमत 7.55 लाख रुपये से 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। ऑफर की बात करें तो इसपर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, और 29,000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इस तरह इस मॉडल पर 50 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: महंगी बैटरी और कम स्पीड? इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी इन 5 बातों का सच जान लीजिए

Honda WR-V
होंडा WR-V कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी कीमत 8.55 लाख रुपये से 11.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। ऑफर की बात करें तो इसपर 25 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, और 29,500 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इस तरह इस मॉडल पर 50,500 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें