होंडा ने नए नियम के साथ अपडेट की अपनी ये पावरफुर बाइक, कीमत रखी ₹1.39 लाख; बदल दिए कई फीचर्स और डिजाइन
होंडा हॉर्नेट 2.0 को कंपनी ने OBD2 के अनुरूप इंजन को अपडेट कर दिया है। होंडा ने नए नियम के साथ अपडेट कर इसकी कीमत ₹1.39 लाख रखी है। कंपनी ने इसके फीचर्स और डिजाइन में काफी बदलाव किया है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India- HMSI) ने सोमवार को OBD2-अनुरूप इंजन के साथ 2023 हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1.39 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इस इंजन यूनिट में अब कई सेंसर मिलते हैं, जो बाइक के एमिशन को कम करते हैं। इसमें 184.40cc का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर BS-6 इंजन मिलता है, जो 12.70 किलोवाट की पावर और 15.9nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आइए विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
डिजाइन अपडेट
HMSI ने मोटरसाइकिल के 2023 वैरिएंट में कुछ डिजाइन और फीचर अपडेट भी किए हैं। इसमें नया ग्राफिक्स और एक बड़ा टैंक मिलता है, जिसका उद्देश्य बाइक के स्पोर्टी कैरेक्टर और स्ट्रॉन्ग रोड प्रजेंस को बढ़ाता है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है। इसमें स्प्लिट सीट्स देखने को मिलता है। इसमें स्पोर्टी और दस-स्पोक अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिलती है। इसके साथ-साथ एल्यूमीनियम फिनिश वाले फुट पेग्स के साथ बढ़ाया गया है।
फीचर अपडेट
मोटरसाइकिल में अब एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है, जो इसको इजी-टू-यूज बनाता है। मंदी के दौरान हार्ड डाउन शिफ्ट पर रियर व्हील लॉक-अप मिलते हैं। सेगमेंट-फर्स्ट फीचर के तौर पर बाइक में गोल्डन अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स क्या हैं?
सिंगल-चैनल ABS के साथ इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती है। इसमें मोनो शॉक रियर सस्पेंशन देखने को मिलते हैं। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस टायर फ्रंट 110mm और रियर में 140mm, इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सीलबंद चेन शामिल हैं।
खास वारंटी पैकेज
HMSI 2023 हॉरमेट 2.0 पर 10 साल का विशेष वारंटी पैकेज भी दे रहा है। इसमें तीन साल की मानक वारंटी के साथ सात साल की वैकल्पिक वारंटी शामिल है।
