Hindi NewsAuto NewsHonda Cars will be expensive from February

फरवरी से 10,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी होंडा की कारें, जानें इसकी वजह

यात्री कार निर्माता होंडा कार्स (Honda Cars) इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतें 1 फरवरी 2019 से बढ़ाने जा रही है। कंपनी के मुताबिक सीआर-वी मॉडल की कीमतों में 10,000...

फरवरी से 10,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी होंडा की कारें, जानें इसकी वजह
एजेंसी मुंबईSat, 19 Jan 2019 07:19 PM
हमें फॉलो करें

यात्री कार निर्माता होंडा कार्स (Honda Cars) इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतें 1 फरवरी 2019 से बढ़ाने जा रही है। कंपनी के मुताबिक सीआर-वी मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये और अन्य मॉडलों की कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। 

ऐसे जानें, नई और पुरानी BMW 7-सीरीज में क्या है बड़ा अंतर

होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशख (बिक्री और विपणन) राजेश गोयल ने कहा, “लागत पर भारी दवाब है, क्योंकि विभिन्न वस्तुओं और विदेशी मुद्रा दरों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हम इस बढ़ोतरी के जब तक संभव था रोके हुए थे।

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि अब हमने इसका एक हिस्सा ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया है, जिसके कारण 1 फरवरी से कीमतों मंे इजाफा किया जा रहा है।

कंपनी भारतीय बाजार में होंडा ब्रायो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी और होंडा सीआर-वी गाड़ियां बेचती है। 

ऐप पर पढ़ें