फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोहोंडा ने सेट किया नया रिकॉर्ड! एक ही दिन में डिलीवर की अपनी इस धांसू SUV की 200 यूनिट, इस शहर के लोगों को मिली कार

होंडा ने सेट किया नया रिकॉर्ड! एक ही दिन में डिलीवर की अपनी इस धांसू SUV की 200 यूनिट, इस शहर के लोगों को मिली कार

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। जी हां, होंडा कार्स ने चेन्नई में एक ही दिन में 200 एलिवेट एसयूवी की डिलीवरी की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

होंडा ने सेट किया नया रिकॉर्ड! एक ही दिन में डिलीवर की अपनी इस धांसू SUV की 200 यूनिट, इस शहर के लोगों को मिली कार
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपनी नई एलिवेट एसयूवी के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसने चेन्नई में एक मेगा इवेंट में एक ही दिन में इस मिड साइज की एसयूवी की कुल 200 यूनिट्स वितरित की हैं। कंपनी वर्तमान में देश भर में अपने ग्राहकों को नए लॉन्च किए गए उत्पाद की डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बता दें कि इस मॉडल की कीमतें ₹10,99,900 से शुरू होती हैं और ₹15,99,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं।

यह भी पढ़ें-  2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की डिटेल्स लीक, कंपनी ने कर दिए कई बड़े बदलाव; 6 एयरबैग के अलावा ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स

इंजन पावरट्रेन और माइलेज

एलिवेट एसयूवी को सिंगल-इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, लेकिन दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन 119 bhp की अधिकतम पावर और 145.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एडवांस CVT गियरबॉक्स के साथ आती है। होंडा का कहना है कि एलिवेट एसयूवी का मैनुअल वैरिएंट 15.31 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि CVT वैरिएंट 16.92 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

चार वैरिएंट्स और 17-इंच के अलॉय व्हील्स

यह एसयूवी चार वैरिएंट्स SV, V, VX और ZX में उपलब्ध है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें यह एक बॉक्सी फ्रंट प्रोफाइल मिलता है। इसके अलावा एक बड़ा ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, एंटीग्रेटेड एलईडी DRL, LED टेललाइट्स, ब्लैक फॉग लैंप हाउसिंग और स्पोर्टी 17-इंच के अलॉय व्हील्स वाले बड़े व्हील आर्क मिलते हैं। एसयूवी में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। अंदर से एसयूवी काफी स्पेसियस है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें 7 इंच का एचडी कलर टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले भी है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।

कलर ऑप्शन

एलिवेट सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ आती है। टॉप-एंड वैरिएंट में तीन डुअल-टोन ऑप्शन क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मेटैलिक भी उपलब्ध होंगे।

लॉन्च होने से पहले ही यामाहा ने अपनी इन दो धांसू बाइक्स से उठाया पर्दा, इस दिन होगी लॉन्चिंग; जानिए इसकी खासियत

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े