फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोइस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगी कर दी 19kmpl का माइलेज देने अपनी सबसे सस्ती कार, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे

इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगी कर दी 19kmpl का माइलेज देने अपनी सबसे सस्ती कार, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे

होंडा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 19kmpl का माइलेज देने वाली अपनी सबसे सस्ती कार अमेज की कीमत में इजाफा कर दिया है। आइए जानते हैं कि अब इसके लिए कितने हजार ज्यादा देने पड़ेंगे?

इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका! महंगी कर दी 19kmpl का माइलेज देने अपनी सबसे सस्ती कार, अब इतने हजार ज्यादा लगेंगे
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2023 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बाजार में होंडा इस समय अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एक दमदार एसयूवी एलिवेट को लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती सेडान कार अमेज की कीमतों में वृद्धि कर दी है। होंडा ने अमेज की कीमतों में 6,900 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमेज की कीमतें अब 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं। बता दें कि होंडा ने अमेज के अलावा सिटी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है, जबकि सिटी e-HEV और एलिवेट की कीमतों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।

1930 से 9 दशकों का सफर तय करने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट की कहानी, इसका इतिहास जान दंग रह जाएंगे आप!

होंडा अमेज की कीमत में बढ़ोतरी

होंडा अमेज के सॉलिड कलर वैरिएंट की कीमतों में 4,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि मैटेलिक कलर वाले वैरिएंट में 6,900 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। इस प्रकार अमेज की कीमतें एंट्री-लेवल E MT वैरिएंट के लिए अब 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और टॉप-एंड VX CVT वैरिएंट के लिए 9.77 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती हैं।

होंडा के पोर्टफोलियो में एलिवेट की ग्रैंड एंट्री

होंडा के पोर्टफोलियो में हाल ही में एक गजब की एसयूवी जुड़ी है। जी हां, होंडा ने हाल ही में देश में मिड साइज एलिवेट एसयूवी पेश की है, जिसकी कीमतें 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। सेल्टोस और हाइरायडर रायवल द्वारा 2030 तक पेश की जाने वाली पांच एसयूवी में से पहली है। आने वाली समय में कंपनी इस एसयूवी के जैसी दिखने वाले एक ईवी भी लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस जैसी धांसू एसयूवी से है।

10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

एलिवेट के टॉप-एंड ZX वैरिएंट में ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट मिलता है।

 

एमजी ने ₹15 लाख से भी कम कीमत में ब्लैक थीम के साथ लॉन्च की ये गजब SUV, ADAS जैसे कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें