फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोदेश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इस गजब स्कूटर का लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च, कंपनी ने भर दिए कमाल के फीचर्स; कीमत सिर्फ इतनी

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इस गजब स्कूटर का लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च, कंपनी ने भर दिए कमाल के फीचर्स; कीमत सिर्फ इतनी

होंडा ने भारतीय बाजार में एक्टिवा का नया लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च किया है। नया लिमिटेड वैरिएंट स्टैंडर्ड के साथ-साथ स्मार्ट वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमशः ₹80,734 और ₹82,734 है।

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इस गजब स्कूटर का लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च, कंपनी ने भर दिए कमाल के फीचर्स; कीमत सिर्फ इतनी
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में एक्टिवा का नया लिमिटेड वैरिएंट लॉन्च किया है। नया लिमिटेड वैरिएंट स्टैंडर्ड के साथ-साथ स्मार्ट वैरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमशः ₹80,734 और ₹82,734 है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। होंडा ने एक्टिवा लिमिटेड एडिशन को बनाने के लिए केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन की बुकिंग होंडा की रेड विंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है। होंडा इस स्कूटर पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल मानक + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है।

यह भी पढ़ेंः- झटका! महंगी हो गई महिंद्रा की ये शानदार 8-सीटर कार, एक ही साल में दूसरी बढ़ोतरी; बुक करने से पहले देख लीजिए वैरिएंट-वाइज प्राइस

कलर ऑप्शन

लिमिटेड वैरिएंट दो न्यू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन हैं। होंडा ने इसके बॉडी पैनल पर ब्लैक क्रोम एक्सेंट और लाइन्स जोड़ी हैं। एक्टिवा 3D को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश मिलता है, जबकि रियर ग्रैब रेल को बॉडी कलर डार्क फिनिश भी मिलता है। इसके अलावा होंडा ने DLX वैरिएंट में अलॉय व्हील्स का एक सेट जोड़ा है, जो ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।

इंजन पावरट्रेन

मैकेनिकल तौर पर होंडा ने एक्टिवा में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आती है। यह BS6 OBD2 नॉर्म्स के साथ अपडेटेड है। यह 7.37bhp की अधिकतम पावर और 8.90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

कीमत क्या है?

होंडा एक्टिवा के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 76,234 रुपये है। वहीं, DLX वैरिएंट की कीमत ₹78,734 है, जबकि H-स्मार्ट वैरिएंट की कीमत ₹82,234 है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?

नए होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा कि एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया सेगमेंट में क्रांति ला दी है और पिछले दो सालों में लाखों भारतीयों को खुश किया है। सभी लोगों में लोकप्रियता बरकरार रखते हुए यह भारत का सबसे पसंदीदा स्कूटर है। हमें विश्वास है कि इस नए लिमिटेड एडिशन एक्टिवा का लॉन्च हमारे ग्राहकों, खासकर नई जेनरेशन के खरीदारों को और अधिक उत्साहित करेगा।

मशहूर एक्टर रणवीर ने ली टोयोटा की ये भौकाली SUV, कलेक्शन में सबसे सस्ती; फिर भी सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग समेत कई गजब फीचर्स

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े