फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोएक्टिवा लेने का बना रहे प्लान, तो पहले इस नए स्कूटर को देख लें; कीमत जानकर शायद मन बदल जाए

एक्टिवा लेने का बना रहे प्लान, तो पहले इस नए स्कूटर को देख लें; कीमत जानकर शायद मन बदल जाए

हीरो ने अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए इस साल का अपना पहला नया स्कूटर होरी जूम (Hero Xoom) लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ये पेट्रोल इंजन स्कूटर है।

एक्टिवा लेने का बना रहे प्लान, तो पहले इस नए स्कूटर को देख लें; कीमत जानकर शायद मन बदल जाए
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 02:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

हीरो ने अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए इस साल का अपना पहला नया स्कूटर होरी जूम (Hero Xoom) लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ये पेट्रोल इंजन स्कूटर है। जिसमें 110cc का इंजन मिलता है। इसमें LED हेडलाइट, टेल-लैंप और DRLs के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। हीरो ने इसे तीन वैरिएंट LX, VX और ZX में लॉन्च किया है। वहीं, इसकी कीमत 68,599 रुपए, 71,799 रुपए और 76,699 रुपए हैं। हीरो के इस स्कूटर का होंडा एक्टिवा से सीधा मुकाबला हो सकता है। 

पुराने स्कूटर का इंजन ही मिलेगा
जूम में 110.9cc का इंजन दिया है, जो 8.15hp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हीरो ने इसमें i3S स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बेसिक फ्रेम उसके अन्य 110cc स्कूटरों से ली गई है। हालांकि, सस्पेंशन एकदम नया सेटअप किया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक मिलता है। इसका डिजाइन थोड़ा सा विडा V1 इलेक्ट्रिक के जैसा भी है। हालांकि, अधिकांश बॉडीवर्क काफी अलग है। 

1 फरवरी से बदल गए ट्रैफिक नियम: गलती पर 10 हजार का चालान, लाइसेंस भी हो जाएगा रद्द

5 कलर ऑप्शन मिलेंगे
कंपनी ने हीरो जूम को पांच कलर ऑप्शन पोलस्टार ब्लू (Polestar Blue), ब्लैक (Black), स्पोर्ट (Sports) रेड (Red) और मैट एब्राक्स ऑरेंज (Matt Abrax Orange) में लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि हीरो जूम उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अपनी रोजाना के सफर में नए अनुभव की तलाश कर रहे हैं। मौजूदा दौर के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हारो ने जूम स्कूटर को नए डिजाइन के साथ पेश की है।

इस नए स्मार्ट टायर की हवा नहीं निकलेगी, पंचर हुआ तो ऐप पर मिलेगा अलर्ट; गाड़ी का माइलेज भी बढ़ाएगा

हीरो के स्कूटर की सेल्स बढ़ी
हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 गाड़ियां बेची। पिछले साल जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 3,80,476 यूनिट्स का था। वहीं एक्सपोर्ट किए गए वाहनों की संख्या में कमी देखी गई है। यह जनवरी 2022 में 21,816 यूनिट्स के मुकाबले जनवरी 2023 में 7,253 यूनिट्स रही है। मोटरसाइकिल की बिक्री 3,57,845 यूनिट्स से घटकर 3,33,638 यूनिट्स हो गई है। हालांकि, स्कूटर्स की बिक्री 22,631 यूनिट्स से बढ़कर 23,052 यूनिट्स पर पहुंच गई।