Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero MotoCorp Vida V1 Pro electric scooter price hike know its latest price

हीरो के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ महंगा, कीमत में इतने हजार की बढ़ोतरी; यहां देखें लेटेस्ट प्राइस

Hero MotoCorp के Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 110km तक दौड़ाया जा सकता है। आइए इसकी लेटेस्ट कीमत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 June 2023 05:28 PM
हमें फॉलो करें

हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी में कमी के बाद जून से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro की कीमत लगभग ₹6,000 बढ़ा दी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 1,45,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) में उपलब्ध होगा। नई दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 1,25,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन कीमतों में उपलब्ध FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है।

यह भी पढ़ें- दर्जनों की भीड़ में लोगों को बस इन 5 कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आ रहे पसंद, दूसरों को देख भी नहीं रहे!

भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी कैप को एक्स-फैक्ट्री कीमत के 40% से घटाकर 15% कर दिया है। FAME II संशोधन के परिणामस्वरूप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए लगभग ₹32,000 प्रति यूनिट की सब्सिडी में कमी आई है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि Vida ने सब्सिडी में कमी के काफी ज्यादा अमाउंट को अपने ऊपर ले लिया है। खरीदारों को केवल एक छोटा अंश दिया है।

बैटरी, चार्जिंग टाइम और स्पीड

Vida V1 Pro 3.94 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट का समय लेता है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 165 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा किया गया है। यह 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.2 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है।

TVS iQube ईवी की लेटेस्ट कीमत क्या?

कई अन्य इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। इसमें TVS Motor ने अपने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 17,000 रुपये और 22,000 रुपये की बढ़ोतरी की है।

ओला ईवी की कीमत बढ़ी

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने उत्पाद रेंज की कीमत में लगभग 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। ओला एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये, ओला एस1 की कीमत 1,29,999 रुपये और ओला एस1 एयर की कीमत 1,09,999 रुपये है।

एथर एनर्जी ने भी की प्राइस हाइक

एथर एनर्जी ने अपने 450X ई-स्कूटर की कीमतों में भी संशोधन किया है, जो अब ₹1,45,000 (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू होती है। हालांकि, हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह अपने ई-स्कूटर मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेगी।

ऐप पर पढ़ें