Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero MotoCorp Sales Breakup April 2023 Splendor Passion Xoom Destini

हीरो के इस मॉडल के सामने डीलक्स, पैशन, ग्लैमर समेत पूरे 10 टू-व्हीलर हुए फेल; इसे 2.65 लाख लोगों ने खरीद लिया

हीरो मोटोकॉर्प के लिए अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर मॉडल स्प्लेंडर रहा। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 2.65 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। इस एकमात्र मॉडल को YoY पर ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 May 2023 12:45 PM
हमें फॉलो करें

हीरो मोटोकॉर्प के लिए अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर मॉडल स्प्लेंडर रहा। कंपनी ने पिछले महीने इसकी 2.65 लाख से ज्यादा यूनिट बेचीं। कंपनी के लिए एकमात्र ऐसा मॉडल रहा जिसे अप्रैल 2022 की तुलना में YoY ग्रोथ मिली। इसके अलावा सभी 10 मॉडल को डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। स्प्लेंडर के सामने कंपनी के दूसरे मॉडल जैसे डीलक्स, ग्लैमर, डेस्टिनी, प्लेजर, पैशन समेत सभी मॉडल पीछे रह गए। इस आंकड़े को इस तरह भी समझा जा सकता है कि स्प्लेंडर अकेले की बिक्री के सामने कंपनी के सभी 10 मॉडल से मिलाकर ज्यादा रही। चलिए सबसे पहले आपको इसकी सेल्स के आंकड़े दिखाते हैं।

स्प्लेंडर अकेले के पास कंपनी के कुल मार्केट शेयर का 68.68% हिस्सा रहा। दूसरी तरफ, HF डीलक्स दूसरी ऐसी मोटरसाइकिल है जिसके पास 20.38% मार्केट शेयर रहा। इन दो के अलावा कोई भी मॉडल डबल डिजिट मार्केट शेयर पर नहीं पहुंच पाया। जैसे, ग्लैमर के पास 3.12%, जूम के पास 3.09%, डेस्टिनी 125 के पास 1.56%, प्लेजर के पास 1.51%, पैशन के पास 0.94%, मैस्ट्रो के पास 0.32%, एक्सट्रीम के पास 0.16% और एक्सपल्स 200 के पास 0.15% मार्केट शेयर रहा।

हीरो स्प्लेंडर के फीचर्स

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक में 97.2 सीसी एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02PS का पावर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करते हैं। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक के माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। इस बाइक में कंपनी ARAI द्वारा प्रमाणित 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है।

बाइक में कंपनी DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, डिजिटल ऑडोमीटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, बैक एंगल सेंसर, इंजन कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, हाई बीम इंडिकेटर जैसे फीचर्स ऑफर करती है।

ऐप पर पढ़ें