Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero MotoCorp launched updated Xpulse 200T with BS6 engine

'नए अवतार' में आई Hero Xpulse 200T, इतनी है बाइक की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ इंडियन मार्केट में अपडेटेड Xpulse 200T ऐडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपये है। BS4 मॉडल के मुकाबले...

'नए अवतार' में आई Hero Xpulse 200T, इतनी है बाइक की कीमत
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 March 2021 06:35 PM
हमें फॉलो करें

हीरो मोटोकॉर्प ने BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ इंडियन मार्केट में अपडेटेड Xpulse 200T ऐडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपये है। BS4 मॉडल के मुकाबले अपडेटेड मॉडल की कीमत में ठीक-ठाक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में BS4 मॉडल 95,500 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर बिक रहा था। BS6 इंजन के साथ आई 2021 Hero Xpulse 200T बाइक को मैट शील्ड गोल्ड, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है। 


बाइक में दिया गया है 199.6cc का इंजन
BS6 इंजन के साथ आई अपडेटेड Xpulse 200T बाइक में 199.6cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 18.1 bhp का पावर और 16.15Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नोलॉजी दी गई है। इस शानदार बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। नए अवतार में आई Xpulse 200T बाइक में 276mm अपफ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में स्टैंडर्ड सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

 


कंपनी ने लॉन्च किए हैं 3 पॉप्युलर बाइक के 100 मिलियन एडिशंस
अगर इस एडवेंचर बाइक के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल-LED हेडलैंप, ड्यूल पर्पज टायर, ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन और LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में अपनी तीन पॉप्युलर बाइक Xtreme 160R, Splendor Plus और Passion Pro के 100 मिलियन एडिशंस लॉन्च किए हैं। सभी मॉडल्स ड्यूल टोन वाइट और रेड पेंट स्कीम में आए हैं। Xtreme 160R बाइक 163cc वाले एयरकूल्ड इंजन के साथ आती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, Splendor Plus में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन है।
 

ऐप पर पढ़ें