फोटो गैलरी

Hindi News ऑटो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लगेगी लाइन, ईवी बनाने वाली इस कंपनी में ₹550 करोड़ का निवेश करेगी हीरो

सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लगेगी लाइन, ईवी बनाने वाली इस कंपनी में ₹550 करोड़ का निवेश करेगी हीरो

हीरो ने एक नियामक फाइलिंग में घोषणा की है कि वह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप एथर एनर्जी में अतिरिक्त ₹550 करोड़ का निवेश करेगी। हीरो मोटोकॉर्प एथर एनर्जी के प्रमुख निवेशकों में से एक है।

 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लगेगी लाइन, ईवी बनाने वाली इस कंपनी में ₹550 करोड़ का निवेश करेगी हीरो
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2023 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प ने एक नियामक फाइलिंग में घोषणा की है कि वह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप एथर एनर्जी में अतिरिक्त ₹550 करोड़ का निवेश करेगी। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प एथर एनर्जी के प्रमुख निवेशकों में से एक है, जो देश में एक अग्रणी ईवी स्टार्टअप है। ऑटोमेकर ने अपनी नियामक फाइलिंग में दावा किया है कि पूर्व कंपनी के बोर्ड ने 4 सितंबर को एक बैठक में निवेश को मंजूरी दे दी है।

बहुत जल्द फ्लेक्स-फ्यूल से रफ्तार भरेगी रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल, कम खर्च में दूर तक जाएगी; जानिए कंपनी का प्लान

हीरो के पास एथर के 33.1 प्रतिशत शेयर

पिछले निवेश के साथ हीरो मोटोकॉर्प के पास एथर एनर्जी के 33.1 प्रतिशत शेयर हैं, जो नए प्रस्तावित निवेश से काफी बढ़ जाएंगे।हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने यह खुलासा नहीं किया है कि प्रस्तावित निवेश के बाद एथर एनर्जी में उसका संशोधित शेयर प्रतिशत क्या होगा। दिलचस्प बात यह है कि यह प्रस्ताव एथर 450S के लॉन्च के ठीक बाद आया है, जो ब्रांड का सबसे किफायती स्कूटर है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन

एथर एनर्जी ने पिछले महीने भारत में अपना एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S लॉन्च किया था, जिसकी कीमत ₹1.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन इसके प्रीमियम ईवी 450X जैसा ही है। हालांकि, इस ईवी में कुछ खास फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें एक नया नॉन-टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मल्टीपल राइडिंग मोड, रिवर्स असिस्ट, डिस्प्ले पर मेनू के माध्यम से नेविगेट करने के लिए जॉयस्टिक आदि मिलता है।

अपडेटेड 450X पर भी काम कर रही एथर

एथर 450S को पावर देने वाला 2.9 kWh बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 115 किमी. की रेंज का वादा करती है। एथर 450S 90 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है। एथर का दावा है कि 450S को भारत में 125cc ICE-संचालित स्कूटरों के साथ रायवल करने के लिए डेवलप किया गया है। एथर अपडेटेड 450X पर भी काम कर रही है, जो ईवी स्टार्टअप का प्रमुख मॉडल है। अपकमिंग अपडेटेड 450X को अपडेट मिलने की उम्मीद है। यह नए डिजिटल डिस्प्ले और अन्य फीचर्स के साथ आएगी।

1930 से 9 दशकों का सफर तय करने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट की कहानी, इसका इतिहास जान दंग रह जाएंगे आप!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें