फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोभारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन साइकिल F2i और F3i हुई लॉन्च, ऐसे करें बुकिंग

भारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन साइकिल F2i और F3i हुई लॉन्च, ऐसे करें बुकिंग

इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रॉड Hero Lectro ने आज 2 नई इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक F2i और F3i को लॉन्च किया है। ये भारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन बाइक हैं जिन्हें एडवेंचर राइड के लिए स्पोर्टी फ्रेम के साथ...

भारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन साइकिल F2i और F3i हुई लॉन्च, ऐसे करें बुकिंग
Tejeshwarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Dec 2021 01:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रॉड Hero Lectro ने आज 2 नई इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक F2i और F3i को लॉन्च किया है। ये भारत की पहली कनेक्टेड ई-माउंटेन बाइक हैं जिन्हें एडवेंचर राइड के लिए स्पोर्टी फ्रेम के साथ डिजाइन किया गया है। ये ई-बाइक शहर में चलाने और ऑफ-रोड ट्रैक दोनों में शानदार एक्सपीरिएंस देती है। नई F2i और F3i इलेक्ट्रिक-एमटीबी एक हाई कैपेसिटी वाली 6.4Ah IP67 रेटेड बैटरी और एक हाई टॉर्क 250W BLDC मोटर के साथ आती हैं।

यह भी पढ़ें- आ रही है 2022 Maruti Brezza, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

यह भी पढ़ें- Kia Seltos से Tata Punch तक 2021 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये SUV कारें

ऐसे खरीदे यह साइकिल

यह 4 ऑपरेशन मोड के साथ आती है जिसमें पेडेलेक (35 किमी रेंज), थ्रॉटल (27 किमी रेंज), क्रूज कंट्रोल और मैनुअल है। इसमें एकर स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले भी दिया गया है। ब्लूटूथ और स्मार्टफोन ऐप कनेक्टिविटी के साथ, यूजर्स टाइम के साथ अपनी अपनी ई-साइकिल को कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) फीचर इसकी सेफ्टी के लिए दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक (एमटीबी) हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) के 600 से अधिक डीलर्स नेटवर्क पर रिटेल पर मिलेगी। वहीं चेन्नई, कोलकाता के एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर्स और जोन में और अपने ई-कॉमर्स पार्टनर्स के साथ ऑनलाइन भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- भारत में धमाल मचाने आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र 1999 रुपए में करें बुकिंग

यह भी पढ़ें- आ रही है नई KIA Seltos, कब होगी लॉन्च, देखें डिटेल्स

कीमत, रेंज और फीचर्स

हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) के अपने आरएंडडी सेंटर में डिजाइन की गई F2i और F3i एक बार चार्ज करने पर 35 किमी रेंज, 7 स्पीड गियर, 100 मिमी सस्पेंशन, डुअल डिस्क ब्रेक, RFID बाइक लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कई शानदार फीचर्स दिए गए है। F2i की कीमत 39,999 रुपए और F3i की कीमत 40,999 है। 

हीरो लेक्ट्रो के सीईओ आदित्य मुंजाल ने लॉन्च को लेकर कहा, " #WantItFlauntIt कैम्पेन के सााथ इस साल की शुरुआत में नई ई-बाइक और फिर स्मार्ट ई-साइकिल की हमारी रेंज में ई-एमटीबी को लाकर हम यूथ को टार्गेट कर रहे है जो एडवेंचर, मस्ती और फिटनेस चाहते है। F2i और F3i एमटीबी कैटेगरी में भारत की पहली कनेक्टेड ई-साइकिल हैं और हीरो लेक्ट्रो के साथ मार्किट में इनोवेशन को लीड करने पर हमें गर्व है। हीरो लेक्ट्रो की ई-साइकिल आज उन इंडियन के बीच पर्सनल मोबिलिटी पसंद का ऑप्शन बन गया है जो हेल्थ, स्मार्ट और एनवायरमेंट के ऑप्शन की तलाश में हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े