जुपिटर और एक्टिवा को चुनौती देगा हीरो का ये नया स्कूटर, कंपनी ने शुरू की बुकिंग; कीमत 70,000 से भी कम
टीवीएस जुपिटर और होंडा की एक्टिवा को टक्कर देने हीरो का नया स्कूटर मार्केट में आ चुका है। हीरो ने इसे 70,000 से भी कम कीमत पर लॉन्च किया है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से बुक कर सकते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को एक बेहतरीन स्कूटर जूम 110 को 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को तीन अलग-अलग वैरिएंट्स LX, VX और ZX में पेश किया गया है। इसकी कीमत 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। टू-व्हीलर निर्माता की लोकप्रिय पेशकश हीरो मेस्ट्रो की तुलना में इसे कई डिजाइन और फीचर अपडेट मिलते हैं, जो नए मॉडल को ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन बनाते हैं। यह नया 110cc स्कूटर भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा स्मार्ट जैसे धांसू स्कूटरों को चुनौती देगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Honda Xoom को शार्प और स्कल्प्टेड डिज़ाइन मिलता है। यह ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-साइज के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है। अन्य डिजाइन एलीमेंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील और बहुत कुछ शामिल हैं। ब्लूटूथ का यूज कर आप डिजिटल डिस्प्ले को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको कई डिटेल्स देखने को मिलती हैं।
टॉप-एंड वैरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स देखने को मिलती हैं। यह सुनिश्चित करता है कि जब राइडर टर्न की दिशा में अधिक रोशनी प्रदान करने के लिए मुड़ने के लिए झुकता है, तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाती हैं। स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर है और हैंडलबार्स पर काउलिंग में टर्न इंडिकेटर्स हैं। स्कूटर की टेललाइट को भी X पैटर्न मिलता है। ब्रेकिंग के लिए टॉप वैरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है।
पावरट्रेन
बिल्कुल नए 110cc स्कूटर के लिए पावर सोर्स एक 110.9cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फाई इंजन है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है। यह 8.04bhp की पीक पावर और 8.7nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
बिक्री में एक्टिवा टॉप पर
भारतीय स्कूटर बाजार में 110cc सेगमेंट देश की कुल स्कूटर बिक्री में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, जबकि होंडा अपने एक्टिवा के साथ सेगमेंट में टॉप पर है। हीरो का टारगेट अपनी नई पेशकश जूम के साथ इस सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की है।