1 अक्टूबर से इतने हजार महंगी हो जाएगी हीरो की ये नई बाइक, लेने वाले ग्राहक फटाफट अभी करें बुक; वरना बहुत पछताएंगे!
हीरो की नई बाइक करिज्मा XMR 1 अक्टूबर से महंगी होने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प 1 अक्टूबर से Karizma XMR 210 की कीमत में ₹7,000 तक की बढ़ोतरी करने के मूृड में है। अभी इसकी कीमत ₹1,72,900 (एक्स-शोरूम) है।

अगर आप अगले महीने तक हीरो की नई करिज्मा खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपको दुखी कर सकती है। जी हां, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि वह अगले महीने 1 अक्टूबर 2023 से नई करिज्मा एक्सएमआर 210 (Karizma XMR 210) की बेस कीमत में ₹7,000 तक की बढ़ोतरी करने वाली है। वर्तमान में यह बाइक ₹1,72,900 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। प्राइस हाइक होने के बाद इसकी कीमत बढ़कर ₹1,79,900 (एक्स-शोरूम) हो जाएगी। इस बाइक के लिए वर्तमान बुकिंग विंडो 30 सितंबर की आधी रात तक खुली रहेंगी, तो जो ग्राहक इसे अगले महीने खरीदने की सोच रहे हैं, वो किफायती दाम पर खरीदने के लिए इसे अभी बुक कर सकते हैं।
₹3,000 के टोकन अमाउंट पर करें बुकिंग
ग्राहकों के पास देश भर में अधिकृत हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मोटरसाइकिल बुक करने का विकल्प है। वैकल्पिक रूप से ग्राहक ₹3,000 की टोकन बुकिंग राशि के साथ 7046210210 डायल करके भी अपना ऑर्डर दे सकते हैं। संशोधित बाइक कीमत को दर्शाते हुए अपडेटेड बुकिंग विंडो की प्रारंभ तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
बोल्ड डिजाइन और इसके फीचर्स
आपको बता दें कि बाइक एक बोल्ड डिजाइन के साथ आती है। मोटरसाइकिल में डिवाइडेड सिटिंग व्यवस्था है, जिसमें एक उभरी हुई पिछली सीट और एक पतला, स्टाइलिश टेल सेक्शन है, जो इसकी अपील को और बढ़ाता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें यह मोटरसाइकिल पूरी तरह से डिजिटल कलर एलसीडी डिस्प्ले से लैस है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अग्रणी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन टेक्नोलॉजी शामिल है, जो अपने सेगमेंट में पहली बार है। इसे तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन आइकॉनिक येलो, मैट रेड और फैंटम ब्लैक में पेश किया जाएगा।
210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस बाइक में 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 25.15bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 20.4nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन अपने ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
मुख्य व्यवसाय अधिकारी ने क्या कहा?
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (भारत बिजनेस यूनिट) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि नई करिज्मा XMR ने पहले ही ग्राहकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। प्रतिक्रिया बहुत अच्छी मिल रही है। नई करिज्मा का उत्पादन शुरू हो चुका है और हम जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेंगे। उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन तक ग्राहकों को इस बाइक की डिलीवरी मिलने लगेगी।
