हीरो की न्यू करिज्मा XMR लॉन्च, स्टेज पर ऋतिक रोशन गाड़ी चलाकर लाए; इंट्रोडक्ट्री प्राइस 1.73 लाख रुपए
हीरो ने अपनी आईकॉनिक मोटरसाइकिल करिज्मा XMR को फाइनली लॉन्च कर दिया है। इस सुपरबाइक ने नए अवतार के साथ बाइक की है। कंपनी ने न्यू करिज्मा के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

हीरो ने अपनी आईकॉनिक मोटरसाइकिल करिज्मा XMR को फाइनली लॉन्च कर दिया है। इस सुपरबाइक ने नए अवतार के साथ बाइक की है। कंपनी ने न्यू करिज्मा के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 172,900 रुपए की इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है। बाद में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 182,900 रुपए हो जाएगी। कंपनी इसकी लॉन्चिंग के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि करिज्मा XMR की लॉन्चिंग इवेंट पर ऋतिक रोशन के साथ रणविजय भी शामिल रहे।
न्यू करिज्मा XMR का डिजाइन
न्यू करिज्मा XMR को पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग कर दिया गया है। नई करिज्मा में डिजाइनर एलॉय व्हील्स, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्टाइलिश लुक मिलता है। इस बाइक में कम्पलीट LED लाइटिंग, उठी हुई विंडस्क्रीन, पीछे और साइड पैनल्स में एयरोडायनेमिक्स, आगे की तरफ माउंट किए गए मिरर दिए हैं। इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। ये ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इसे पॉपुलर और आइकॉनिक यलो कलर के साथ ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें- मारुति अभी भी बेच रही है ऑल्टो 800, ये कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड; बस इतनी है कीमत और गजब का माइलेज
न्यू करिज्मा XMR का इंजन
करिज्मा XMR के इंजन की बात करें तो इसमें 210cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसका पावर आउटपुट 25.4 PS और पीक टॉर्क 20.4 Nm है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इस दमदार मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलता है। इसकी बुकिंग आज 2 बजे के बाद शुरू हो जाएगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।
2003 में लॉन्च, 2019 में बंद
हीरो ने करिज्मा को 2003 में लॉन्च किया था। उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे। साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था। इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने करिज्मा R और साल 2009 में करिज्मा ZMR को लॉन्च किया था। हालांकि, 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। अब इसे नए अवतार के साथ एक बार फिर लॉन्च किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।