Hindi Newsऑटो न्यूज़Here is The State wise List of Citroen Showrooms Offering The C3 Price Specifications and Features

देश के 18 शहरों में हैं इस लग्जरी कार का शोरूम; टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू से बहुत कम है कीमत

आप सिट्रोन C3 (Citroen C3) SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तब इसे देश के सिर्फ 18 शोरूम से ही खरीद सकते हैं। हालांकि, जिन शहरों में शोरूम नहीं है वहां कंपनी ऑनलाइन खरीदने और होम डिलीवरी दे रही है।

देश के 18 शहरों में हैं इस लग्जरी कार का शोरूम; टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई वेन्यू से बहुत कम है कीमत
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 July 2022 10:18 AM
हमें फॉलो करें

आप सिट्रोन C3 (Citroen C3) SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तब इसे देश के सिर्फ 18 शोरूम से ही खरीद सकते हैं। हालांकि, जिन शहरों में शोरूम नहीं है वहां कंपनी ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन और होम डिलीवरी दे रही है। इसके बाद भी आपको लगता है कि आप शोरूम पर जाकर इसे देखना चाहते हैं। उसके बाद इसे खरीदने का प्लान बनाएंगे तब हम आपको अलग-अलग स्टेट के किन शहरों में इसका सिट्रोन का शोरूम है, इसके बारे में बता रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि इस लग्जरी SUV की कीमत 5.70 लाख रुपए से शुरू है। यानी ये मारुति स्विफ्ट (5.92 लाख रुपए), टाटा पंच (5.93 लाख रुपए), हुंडई वेन्यू (7.54 लाख रुपए) से बहुत सस्ती है।

देश के 18 शहरों में सिट्रोन शोरूम
देश के 18 शहरों में सिट्रोन का शोरूम है। इसमें चेन्नई (तमिलनाडु), बेंगलुरु (कर्नाटक) में 2 डीलर, कोयंबटूर (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), कालीकट (केरल), कोच्चि (केरल), विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), पुणे (महाराष्ट्र), मुंबई (महाराष्ट्र), सूरत (गुजरात), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), अहमदाबाद (गुजरात), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), जयपुर (राजस्थान), गुरुग्राम (हरियाणा), नई दिल्ली और चंडीगढ़ में है।

सिट्रोन C3 SUV के वैरिएंट कीमतें
इसके 1.2 पेट्रोल Live वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel वैरिएंट की कीमत 6.62 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Vibe Pack वैरिएंट की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Feel Dual Tone की कीमत 6.77 लाख रुपए, 1.2 पेट्रोल Dual Tone Vibe Pack की कीमत 6.92 लाख रुपए और 1.2 Turbo Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपए है।

SUV में 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे
सिट्रोन C3 को दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें हाई-स्पेक वाला 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन और कम-स्पेक वाले एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हाई स्पेक इंजन मॉडल 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबिक लो-स्पेक मॉडल 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा। इसे 5-स्पीड और 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

सिट्रोन C3 SUV के फीचर्स
सिट्रॉन C3 ब्लैक कलर की सीट फेब्रिक, फ्रेंच ऑटोमेकर चार मोनोटोन रंग, 6 डुअल-टोन कलर के साथ आती है। डैशबोर्ड पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के सपोर्ट वाला 10-इंच का टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एक चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर USB चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलते हैं।

सिट्रोन C3 SUV का डायमेंशन
इस SUV के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm और ऊंचाई 1,586mm है। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, चार मोनो-टोन और दो डुअल-टोन शेड्स के साथ हेक्सागोनल एयर डैम, एक्स-शेप फॉक्स स्कफ प्लेट और ऑल-राउंड ब्लैक क्लैडिंग देखने को मिलता है। इसके पहियों पर 15-इंच स्टील व्हील्स को जोड़ा गया है। ऑप्शन के तौर पर आपको 15-इंच वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। कार के पीछे की तरफ रैपराउंड टेल-लाइट्स को रखा गया है।

ऐप पर पढ़ें