भारत में जिस कंपनी ने अपना बोरिया-बिस्तर समेटा, वो अब 4 लाख रुपए सस्ती बेच रही मोटरसाइकिल
अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार से पहले ही अपना बोरिया-बिस्तर समेट चुकी है। हालांकि, इस बाइक को पसंद करने वाले लोग अभी भी इसे खरीद सकते हैं। बाइक की डिलीवरी भारत में मिलती है।

इस खबर को सुनें
अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन भारतीय बाजार से पहले ही अपना बोरिया-बिस्तर समेट चुकी है। हालांकि, इस बाइक को पसंद करने वाले लोग अभी भी इसे खरीद सकते हैं। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी भारत में दे रही है। इस बीच इस बाइक को खरीदने का शानदार मौका भी आ गया है। दरअसल, हार्ले-डेविडसन इंडिया ने अपनी एकमात्र ADV बाइक पैन अमेरिका 1250 (Pan America 1250) की कीमत में भारी कटौती की है। इस बाक को अब 4 लाख रुपए के बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। हार्ले डेविडसन की ये बाइक दो वैरिएंट में आती है।
हार्ले डेविडसन की कीमत और ऑफर
हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्टैंडर्ड अब 12.91 लाख रुपए में मिल रही है। पहले इस वैरिएंट की कीमत 16.90 लाख रुपए थी। वहीं पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत कटौती के बाद 17.11 लाख रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 21.11 लाख रुपए थी। ये 2021 मॉडल हैं जिसकी लिमिटेड यूनिट्स ही बची हैं। कंपनी इस शानदार डिस्काउंट के साथ इस बाइक की ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचना चाहती है।
इस कंपनी ने अपनी सभी फ्लाइंग कार बेच दीं, डिलीवरी अगले साल; उड़ाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं
1252cc का दमदार इंजन मिलेगा
इस बाइक में 1252cc वी-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन भारत में बिकने वाली कई गाड़ियों से पावरफुल है। इंजन 150.19 bhp का पावर और 128 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 21.2 लीटर का फ्यूल टैंक है।
आपकी पहली इलेक्ट्रिक कार का सपना ये कंपनी करेगी पूरा, कीमत 10 लाख से कम और रेंज 310km
कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस
हार्ले-डेविडसन ने पैन अमेरिका 1250 स्पेशल को अडेप्टिव लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, अडेप्टिव राइड हाइट (ऑप्शनल), स्पोक व्हील्स और सेमी एक्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर्स से लैस किया है। बाइक का वजन 258kg है। बाइक के फ्रंट और रियर दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।