इंतजार का फल मीठा होगा: मारुति, टोयोटा समेत ये 5 कंपनियां इस महीने लॉन्च करेंगी अपनी नई कार
इस महीने आप नई कार या SUV खरीदने का प्लान बना रहा हैं तब आपको एक साथ कई नए ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसमें आपके बजट से लेकर महंगी लग्जरी कारें भी शामिल है। जल्दी से इन सभी के बारे में जानते हैं।

इस महीने आप नई कार या SUV खरीदने का प्लान बना रहा हैं तब आपको एक साथ कई नए ऑप्शन मिलने वाले हैं। इसमें आपके बजट से लेकर महंगी लग्जरी कारें भी शामिल है। इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन भी मिलने वाला है। जो कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करेंगी उसमें मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, लेम्बोर्गिनी, टोयोटा, एमजी के मॉडल रहेंगे। तो चलिए जल्दी से इन सभी मॉडल के बारे में जानते हैं।
1. Maruti Suzuki Fronx launch
सबसे पहले बात करते हैं मारुति फ्रोंक्स की। कंपनी इसे अप्रैल के मिड में लॉन्च करेगी। इस SUV को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसे लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। तभी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। इसे अब तक 15 हजार से ऊपर बुकिंग मिल चुकी हैं। इसे 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर और 1.2-लीटर एनए पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं।
2. MG Comet EV launch
एमजी मोटर इंडिया कॉमेट (Comet) इलेक्ट्रिक कार को अप्रैल के आखिर में लॉन्च करेगी। एमजी ने इस कार के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई बात नहीं की। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में लंबे समय से चल रही इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग वाला मॉडल हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को Wuling Air EV नाम से इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जा चुका है। भारतीय कंडीशन के हिसाब से इसके मॉडल में कुछ चेंजेस किए जा सकते हैं। इसकी लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर होगी। इसमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे।
सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी की कार तो पुलिस स्क्रैप के लिए भेजेगी, लागू हो गए ये 3 नियम
3. Toyota Innova Crysta Diesel
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल वैरिएंट 2.4 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया है। यह इंजन लॉन्च करते समय न्यू एमिशन नॉर्म्स को को पूरा न करने की अफवाह थी, लेकिन टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा इस अफवाह पर विराम लगा दिया है। कंपनी ने 50,000 रुपए में इसकी बुकिंग शुरू की थी। इसमें ड्राइवर को 8-वे पावर एडजस्टेबल सीट मिलती है। इसमें आप बिना चाबी के एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल और पहले की तरह 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।
4. Mercedes-AMG GT63 S e-performance
मर्सिडीज-बेंज AMG GT63 को इस महीने 11 अप्रैल को लॉन्च करेगी। भारत में AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस का लॉन्च होगा। स्टैंडर्ड AMG GT63 की तुलना में इस मॉडल में कुछ चेंजेस किए गए हैं। AMG GT 53 S E परफॉर्मेंस को पावर देना एक 639bhp, 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 200bhp के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। संयुक्त आउटपुट 843bhp और 1400Nm का टार्क होगा। 4-डोर स्पोर्ट्स कूपे महज 2.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकती है।
जिस SUV की कीमत 6 लाख भी नहीं, उस पर दे रही करीब 1 लाख का डिस्काउंट
5. Lamborghini Urus S
लेम्बोर्गिनी उरस एस एक लग्जरी कार है। कंपनी इस कार को 13 अप्रैल 2023 को लॉन्च कर सकती है। परफॉर्मेंस की तुलना में उरस S में मामूली कॉस्मेटिक ट्वीक्स किए हैं। इसमें एक रीडिजाइन सस्पेंशन और इंटीरियर के लिए एक नई थीम मिलेगी।