Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़france president Emmanuel Macron car security features

इस बुलेटप्रूफ कार से चलते हैं फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों, पेट्रोल खत्म हो जाए तो डीजल से भी दौड़ेगी; जानिए पूरी खासियत

देश आद 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस शानदार मौके पर 26 जनवरी की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि हैं। मैक्रों जयपुर जाकर हवामहल को भी देखेंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 26 Jan 2024 04:21 AM
share Share

देश आद 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। इस शानदार मौके पर 26 जनवरी की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) मुख्य अतिथि हैं। मैक्रों जयपुर जाकर हवामहल को भी देखेंगे। भारतीय मेहमानों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। हालांकि, फ्रांस के प्रेसिडेंट के पास उनकी खुद की हाईक्लास सिक्टोरिटी है। इस सिक्योरिटी में उनकी कार का अहम रोल है। उनकी कारों के काफिले में शामिल एक मॉडल की सुरक्षा के चलते काफी चर्चा होती है। हम आपको प्रेसिडेंट मैक्रों की इसी कार और उसकी हाईक्लास सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

प्रेसिडेंट मैक्रों के पास DS-7 क्रॉसबैक SUV है। ये DS ऑटोमोबाइल्स का लेटेस्ट मॉडल है। DS-7 क्रॉसबैक दो इंजन दिए हैं। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 225 हॉर्स पावर का है। वहीं, डीजल इंजन का टॉर्क 300NM है। कंपनी ने इस कार को प्रेसिडेंट की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसकी कीमत को लेकर कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है।

इस कार में सिक्योरिटी फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है, लेकिन कंपनी की ओर से सिक्योरिटी फीचर्स को पब्लिक नहीं किया गया है। इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रेसिडेंट की जान को किसी तरह का खतरा नहीं हो। इस कार में एक सनप्रूफ स्पेस भी दिया गया है। यहां से प्रेसिडेंट फ्रेंच क्राउड को ग्रीट कर सकते हैं। वे इस कार को 2017 में इस्तेमाल कर रहे हैं।

जहां तक सुरक्षा का सवाल है माना जाता है तो ये कार पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। कार के इंटीरियर में लैदर का खास काम है। इसमें DS कनेक्टेड पायलट जैसे फीचर्स हैं, इससे अपने हिसाब से कार को कंट्रोल किया जा सकता है। खास बात ये है कि सेफ्टी फीचर्स लीक नहीं हो इस वजह से इसके इंटीरियर की एक भी फोटो सामने नहीं आई है। ये ब्लैक कलर की कार है। वैसे, मैक्रों के पास प्यूजो 5008, रेनो एस्पेस और आर्मी परेड के लिए पैसेंजर कमांड कार भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें