Hindi Newsऑटो न्यूज़Force Gurkha 13-Seater Spotted Testing The Perfect Off-Road Camper

फैमिली के 13 लोग एक साथ इस कार में कर पाएंगे सफर, पहली बार दिखी झलक; पढ़ें फीचर्स-कीमत की डिटेल

जब फैमिली में 5 से ज्यादा मेंबर्स होते हैं, तब 7 सीटर कार की जररूत होती है। ठीक इसी तरह जब मेंबर्स की संख्या 7 से ज्यादा होती है, तब मिनी बस की जररूत होती है। इसके लिए नई कार लॉन्च होने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Aug 2022 05:07 PM
हमें फॉलो करें

जब फैमिली में 5 से ज्यादा मेंबर्स होते हैं, तब 7 सीटर कार की जररूत होती है। ठीक इसी तरह जब मेंबर्स की संख्या 7 से ज्यादा होती है, तब मिनी बस की जररूत होती है। ऐसे में फोर्स मोटर्स बड़ी फैमिली की इस प्रॉब्लम को दूर करते हुए नई गुरखा लॉन्च करने वाली है। इस न्यू फोर्स गुरखा में 13 पैसेंजर एक साथ ट्रैवल कर पाएंगे। कंपनी ने इस मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। इस मॉडल को पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। गुरखा का ये नया मॉडल ट्रैक्स क्रूजर (Trax Cruiser) से काफी मिलता-जुलता है।

कीमत 14.49 लाख रुपए होने का अनुमान
इस नए मॉडल को देखने पर पता चल रहा है कि ये लॉन्ग व्हील बेस बेस्ड वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नए वर्जन का व्हील बेस पहले दिखाई दिए वर्जन की तुलना में ज्यादा बड़ा है। फ्रंट से देखने पर ये नई 5 डोर गुरखा, पुरानी 3 डोर गुरखा जैसी ही दिखाई दे रही है। ये नई कार स्नोर्कल, विंडस्क्रीन बार, रूफ रेल्स और रियर लैडर से लैस दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए हो सकती है।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लै होगी
नई 5-डोर फोर्स गुरखा के डायमेंशन की डिटेल अब तक सामने नहीं आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 3-डोर गुरखा की तुलना में 400mm लंबा व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा SUV की कुल चौड़ाई भी बढ़ाई जा सकती है। 5-डोर वर्जन में 18-इंच के अलॉय व्हील (255/60 R18) टायर होंगे। वहीं, निचले वैरिएंट को छोटे स्टील व्हील के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें हेडलैंप के चारों ओर रेट्रो-स्टाइल LED DRL, माउंटेड इंडिकेटर्स के साथ उठा हुआ बोनट, रूफ माउंटेड कैरियर, बूट माउंटेड स्पेयर वील, रियर वॉशर वाइपर, एक स्नोर्कल और रियर लैडर दिए गए हैं।

2.6 लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद
टीम बीचएपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई गुरखा में 13 लोग एक साथ सवारी कर सकते हैं। इस सेगमेंट में गुरखा अपनी तरह की कार है। सीट की बात करें तो इसकी सेकेंड रॉ में कैप्टन सीट होने की जगह बेंच सीट से रिप्लेस कर दिया गया है, जबकि पीछे के सेक्शन में 2 साइड फेसिंग बेंच सीट लगाई गई हैं। इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 90 एचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है जोड़ा है। इसमें 4 व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिल सकता है।

फोटो क्रेडिट: टीम बीएचपी

ऐप पर पढ़ें