10 लाख के अंदर कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बजट रखिए तैयार; लॉन्च होने जा रहीं ये 5 धांसू कारें
अगर आप 10 लाख के अंदर एक धांसू कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। आप अपना बजट तैयार रखिए, क्योंकि बहुत जल्द भारतीय बाजार में 5 धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं।
भारतीय बाजार में बहुत जल्द 10 लाख के बजट सेगमेंट में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। इसमें हुंडई एक्सटर, न्यू-जेन स्विफ्ट, टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और टाटा पंच सीएनजी जैसी कुछ ऐसी कारें भी हैं, जिनका ग्राहक काफी दिन से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप 10 लाख के अंदर एक धांसू कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि बहुत जल्द भारतीय बाजार में 5 धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- हाथ-पैर धोकर रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के पीछे पड़े लोग, डिमांड इतनी ज्यादा कि हुई अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री
1. Hyundai Exter
Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने हाल ही में अपकमिंग Exter SUV के रियर प्रोफाइल का खुलासा किया है। इसके डिजाइन के बारे में सभी जानकारी सामने आ गई है। माइक्रो एसयूवी की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि पर किया जा सकता है। ये कुल 5 ट्रिम्स में EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में उपलब्ध होगी। Tata Punch और Citroen C3 से इसकी सीधी टक्कर होगी। Exter संभवतः लगभग 6 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये के आस-पास से अपनी शुरुआती करेगी।
2. Tata Nexon Facelift
नेक्सन फेसलिफ्ट अगस्त 2023 के आसपास आने वाली है और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 8 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होगी, जबकि इसका टॉप वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक होगी। यह नेक्सन एसयूवी का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल होगा, जिसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। अपडेटेड मॉडल इसके डिजाइन में एक बड़ा बदलाव लाएगा।
3. Maruti Suzuki New-Gen Swift and Dzire
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक स्विफ्ट और इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर को जल्द ही एक न्यू जेनरेशन मॉडल मिलेगा। इसके 2024 के मिड के आसपास बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें नया 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जो 35kmpl से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगा।
4. Tata Punch CNG
Tata Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में Altroz CNG लॉन्च की है। इसके बाद आने वाले महीनों में पंच सीएनजी को लॉन्च किया जाएगा। ये डुअल-सिलेंडर तकनीक से लैस होगी, जिसमें बूट फ्लोर के नीचे प्रत्येक 30 लीटर के दो टैंक होंगे। ये कार 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 77bhp की पावर और 97nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
5. Kia Sonet Facelift
सोनेट फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग करते हुए देखा गया था और हम 2024 की शुरुआत में इसकी भारत में शुरुआत की उम्मीद कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो सोनेट सेगमेंट में टेक-लोडेड ऑफर बनी रहेगी और हम अपडेटेड मॉडल में कुछ नए फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। पावरट्रेन में यह 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.0-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती रहेगी।
यह भी पढ़ें- मई में महिंद्रा थार के अलावा झमाझम बिकीं ये 4 SUV, नहीं थम रही इनकी रफ्तार; पिछले साल के मुकाबले बिक्री में 14% उछाल
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।