फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोइन दो बेहतरीन कारों में आई खराबी, फ्यूल लीक होने से लग सकती है आग! कंपनी ने जारी किया रिकॉल

इन दो बेहतरीन कारों में आई खराबी, फ्यूल लीक होने से लग सकती है आग! कंपनी ने जारी किया रिकॉल

लग्जरी कार निर्माता कंपनी फरारी ने अपने दो बेहतरीन मॉडल 296 GTB और 296 GTS हाइब्रिड के लिए रिकॉल जारी किया है। जानकारी के मुताबिक इन कारों में फ्यूल लीकेज की समस्या है। आइए जरा इसकी डिटेल जानते हैं।

इन दो बेहतरीन कारों में आई खराबी, फ्यूल लीक होने से लग सकती है आग! कंपनी ने जारी किया रिकॉल
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 14 May 2023 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

फेरारी ने 296 जीटीबी और 296 जीटीएस हाइब्रिड (296 GTB and 296 GTS hybrid) मॉडल के लिए रिकॉल जारी किया है। जानकारी के मुताबिक यह रिकॉल संभावित फ्यूल लीकेज की समस्या के चलते जारी किया गया है। कार की कुल 425 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने अपनी सेफ्टी रिकॉल रिपोर्ट में कहा है कि इन कारों के फ्यूल टैंक कनेक्टिंग पाइप में संभावित लीकेज हो सकता है। ऑटोमेकर ने 296 जीटीबी और 296 जीटीएस हाइब्रिड के मालिकों को अपनी कार न चलाने का निर्देश दिया है।

लोग इस SUV के पीछे हाथ धोकर ऐसे पड़े, सिर्फ 19 महीने में 2 लाख यूनिट खरीद डालीं; जानिए क्या है नाम?

कार में क्या समस्या है?

सुपरकार निर्माता कंपनी फेरारी ने पता लगाया है कि एल्यूमीनियम फ्यूल टैंक को जोड़ने वाला पाइप अनजाने में हाई-वोल्टेज बैटरी सेफ्टी कवर से कॉन्टैक्ट में आ सकता है, जो ग्लास फाइबर और आईनॉक्स स्टील से बना है। जैसा कि ऑटोमेकर ने कहा है एल्यूमीनियम और स्टील का आपस में कैमिकल रिएक्शन हो सकता है, जिससे फ्यूल टैंक और उसके कनेक्टिंग पाइप में जंग लग सकता है। ईंधन टैंक और इसके कनेक्टिंग पाइप में इस लीकेज के परिणामस्वरूप आग भी लग सकती है। यही कारण है कि फेरारी ने अपनी इन दो बेहतरीन स्पोर्ट्स कारों को वापस बुला लिया है।

7 जुलाई से पहले कंपनी ग्राहकों को भेजेगी नोटिस

कंपनी कथित तौर पर 7 जुलाई को या उससे पहले प्रभावित वाहन मालिकों को एक नोटिस भेजेगी, जिसमें प्रभावित वाहनों के मालिकों को निर्देश दिया जाएगा कि वे अपने फेरारी डीलरों से संपर्क करके कार मरम्मत का समय निर्धारित करें। साथ ही तब तक वाहन मालिकों को कार का उपयोग न करने का अनुरोध करें। हालांकि, फेरारी का दावा है कि संभावित खराबी के चलते किसी तरह की दुर्घटना, चोट, फ्यूल लीकेज या किसी की मौत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

कब और कैस पता चला?

NHTSA दस्तावेज़ से पता चला है कि वाहन निर्माता को पहली बार इस संभावित खराबी के बारे में 12 अप्रैल को चीन में प्री-डिलीवरी टेस्टिंग के दौरान पता चला। इसने कार में जंग और फ्यूल लीकेज का पता लगाया। इसके बाद एक जांच से इस बात की पुष्टि हुई।

 7-सीटर की रेस में अर्टिगा, इनोवा, बोलेरो, फॉर्च्यूनर पर भारी पड़ी ये कार; लोगों ने इतनी खरीदी बन गई नंबर-1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें