Hindi Newsऑटो न्यूज़Electric scooter with 300km long battery range launched 2022 Horwin SK3

लो आ गया 300KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे क्रूज कंट्रोल जैसे कई धांसू फीचर्स

हॉर्विन SK3 की टॉप स्पीड 90kmph है। इसमें 6.3kW की मोटर है जिसमें 6.3kW पावर आउटपुट देती है। फीचर्स के मामले में इसमें फुल टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस पावर सिस्टम और क्रूज कंट्रोल दिया

लो आ गया 300KM रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे क्रूज कंट्रोल जैसे कई धांसू फीचर्स
Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 May 2022 02:44 PM
हमें फॉलो करें

चीन स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड हॉरविन ने अपने SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2022 एडिशन को वहां लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 300 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देते है। SK3 का पुराना मॉडल जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था, सिर्फ 80 किमी की रेंज देता था।

हॉर्विन ने इस स्कूटर में कई बदलाव किए जिसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 300 किमी की जबरदस्त रेंज देने में सक्षम है।

इस रेंज को दो बैटरियों का एक साथ इस्तेमाल करके ही हासिल किया जा सकता है। एक सिंगल बैटरी में यह 160 किमी की रेंज देता है जो कि भारत में इस समय मौजूद कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मुकाबले ज्यादा है।

फीचर्स

हॉर्विन SK3 की टॉप स्पीड 90kmph है। इसमें 6.3kW की मोटर है जिसमें 6.3kW पावर आउटपुट देती है। फीचर्स के मामले में इसमें फुल टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस पावर सिस्टम और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। चीन के अलावा, हॉरविन यूरोप में भी SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है, लेकिन इसे भारत में लाने की संभावना अभी फिलहाल नहीं है।

ऐप पर पढ़ें