फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोइस इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने श्रीलंका में रखा कदम, वर्ल्ड कप चैंपियन रणतुंगा संभालेंगे बिजनेस

इस इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने श्रीलंका में रखा कदम, वर्ल्ड कप चैंपियन रणतुंगा संभालेंगे बिजनेस

गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी इलेक्ट्रिक वन अब इंटरनेशन ब्रांड बन गया है। इस कंपनी ने देश के बाहर जाते हुए श्रीलंका बाजार में एंट्री कर ली है। अर्जुन रणतुंगा को चेयरमैन बनाया गया है।

इस इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ने श्रीलंका में रखा कदम, वर्ल्ड कप चैंपियन रणतुंगा संभालेंगे बिजनेस
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 09:18 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी इलेक्ट्रिक वन अब इंटरनेशन ब्रांड बन गया है। इस कंपनी ने देश के बाहर जाते हुए श्रीलंका बाजार में एंट्री कर ली है। इसके लिए कंपनी ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान अर्जुन रणतुंगा को इलेक्ट्रिक वन लंका प्राइवेट लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया है। बता दें रणतुंगा की कप्तानी श्रीलंका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इस साझेदार का लक्ष्य अगले 5 साल में श्रीलंकाई बाजार में 50 ईवी आउटेट्स 'इलेक्ट्रिक वन पावर्ड बाई AR' को ओपन करना है। इसके लिए ये जॉइंट वेंचर अगले 3 सालों में 5 मिलियन डॉलर का निवेश कर करेगा। पहले फेज में रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन शुरू होगा। वहीं, दूसरे फेज में असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग शुरू किया जाएगा।

23 फरवरी को पहला आउटलेट खुलेगा
इस साझेदारी का उद्देश्य ट्रांसपोर्ट को अफोर्डेबल बनाना और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। जॉइंट वेंचर श्रीलंकाई ईवी बाजार में खुद को टॉप लेवल पर पहुंचाने के लिए बेहतर तालमेल से आगे बढ़ेगा। इलेक्ट्रिक वन लंका प्राइवेट लिमिटेड 23 फरवरी को एक प्रमुख आउटलेट के साथ शुरू होगा। श्रीलंका के 9 प्रांतों में इसके 9 कार्यालय होंगे। अगले 2 सालों में प्रत्येक जिले में कई रिटेलर्स होंगे।

रॉयल एनफील्ड के इस मॉडल के सामने हंटर, बुलेट, मीटियर, इलेक्ट्रिका का जादू फेल; आज भी लोगों की पहली पसंद

रेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने का लक्ष्य
अर्जुन रणतुंगा श्रीलंकाई सरकार में पूर्व परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हैं। रणतुंगा ने रेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने के कारण का समर्थन किया है। उनका सोलर एनर्जी बिजनेस में शाखा कार्यालयों का एक विशाल नेटवर्क है जो इलेक्ट्रिक वन की बाइक और स्कूटर को प्रमोट, मार्केट और डिस्ट्रीब्यूशन में मदद करेगा।

कार्बन फुटप्रिंट को कम करना
रणतुंगा ने बताया कि पिछले कुछ सालों में देश के लोग ईंधन की कमी और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में आने का फैसला किया। हम पिछले कुछ सालों से सोलर और मिनी हाइड्रोज में जुड़ चुके हैं। ईवी में आने का मुख्य लक्ष्य कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ देश और एक स्वच्छ दुनिया देना चाहते है।

भारत में शुरू हुई इस लग्जरी SUV की डिलीवरी, 14 स्पीकर के साथ JBL सिस्टम दिया; इतने रुपए है कीमत

भारत-श्रीलंका के लिए मील का पत्थर
इलेक्ट्रिक वन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और CEO अमित दास ने कहा कि यह जॉइंट वेंचर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में भारत और श्रीलंका दोनों के लिए एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। कंपनी के को-फाउंडर और COO धीरज त्रिपाठी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वन ने अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने ऑपरेशंस का विस्तार करने की योजना बनाई है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हम ऐसे पहले इंटरनेशन वेंचर हैं।