मारुति सुजुकी के खिलाफ एक्शन, टैक्स हेरफेर मामले में DRI ने शुरू की जांच; यहां जानिए पूरा मामला
राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने मारुति सुजुकी के खिलाफ एक्शन लिया है। ऑटो पार्ट पर टैक्स हेरफेर मामले में DRI ने यह जांच शुरू की है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। लेकिन, इस बार मारुति सुजुकी एक इंक्वायरी को लेकर चर्चा में है। जी हां, डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने इम्पोर्टेड कंपोनेंट के गलत HSN कोड को लेकर मारुति सुजुकी के खिलाफ जांच शुरू की है। एक नियामक फाइलिंग में मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसे 20 फरवरी 2024 को डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) हैदराबाद जोनल यूनिट से पूछताछ के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। आइए इस मामले को जरा विस्तार से समझते हैं।
यह भी पढ़ें- FZ छोड़ यामाहा की इस बाइक पर टूट पड़ी भीड़, खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1; इस मॉडल ने अकेले हथिया ली 24% मार्केट
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki india) ने बुधवार को कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने एक इम्पोर्टेड कंपोनेंट के गलत हार्मोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नॉमेनक्लेचर-HSN (Harmonized System of Nomenclature) कोड को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
एक नियामक फाइलिंग में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki india) ने कहा कि उसे 20 फरवरी 2024 को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), हैदराबाद जोनल यूनिट से पूछताछ के संबंध में एक नोटिस मिला है।
ऑटो पार्ट्स पर है 28 प्रतिशत IGST
डीआरआई जांच के अनुसार, इंपोर्टेड कंपोनेंट 'शाफ्ट अस्सी प्रोपेलर' (Shaft Assy Propeller) को डब्ल्यूसीओ (World Customs Organization) के व्याख्यात्मक नोटों के अनुसार गलत HSN (Harmonized System of Nomenclature) कोड के तहत आयात किया गया है। इसके अलावा कुछ ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर IGST (Integrated Goods and Services Tax) 18 प्रतिशत की दर से भुगतान किया गया है, जबकि ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर सही IGST 28 प्रतिशत है।
अन्य गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा कोई बड़ा प्रभाव
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) को उचित जवाब दाखिल करेगी, फाइलिंग में कहा गया है कि इस पूछताछ के कारण फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।