Hindi Newsऑटो न्यूज़Creta Rival Citroen C3 Plus 7 Seater car Spied in Bhojpur Bihar know all details here

हुंडई क्रेटा की मार्केट पर कब्जा जमाने आ रही ये नई कार, अब इस पर 7 लोग बैठ जाएंगे; धांसू अंदाज में फिर आई नजर

हुंडई क्रेटा की मार्केट पर कब्जा जमाने बहुत जल्द एक नई कार मार्केट में लॉन्च होने वाली है। यह अब 7-सीटर ऑप्शन में भी आएगी। इसे हाल ही में एक बेहतरीन लुक में स्पॉट किया गया है। आइए डिटेल्स जानते हैंं।

हुंडई क्रेटा की मार्केट पर कब्जा जमाने आ रही ये नई कार, अब इस पर 7 लोग बैठ जाएंगे; धांसू अंदाज में फिर आई नजर
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 09:21 AM
हमें फॉलो करें

सिट्रोएन (Citroen) बहुत तेजी से भारतीय बाजार में अपना पांव जमा रही है। कंपनी बहुत जल्द Citroen C3 को 7-सीटर वैरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई Citroen C3 बेस्ड कॉम्पैक्ट SUV का पावरट्रेन C3 हैचबैक एक 1.2L टर्बो पेट्रोल यूनिट के जैसा ही होगा। C5 एयरक्रॉस के बाद Citroen की ये दूसरी बड़ी कार होगी। भारतीय बाजार में कुछ दिन पहले ही C3 हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया गया था। Citroen की पहली EV eC3 टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देती है। Citroen अब Creta, Seltos, Grand Vitara, Hyryder और Astor को टक्कर देने वाली एक कॉम्पैक्ट SUV लाने पर विचार कर रही है, जिसको भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान हाल ही में स्पॉट किया गया है।

यह भी पढ़ें- टोयोटा की इस 8-सीटर कार से मात खा गई MG हेक्टर, हैरियर और सफारी! धुआंधार बिक्री से टूटे पिछले रिकॉर्ड

Citroen की C3-बेस्ड कॉम्पैक्ट SUV को C3 प्लस या C4 के बजाय C3 एयरक्रॉस कहा जा सकता है। यह अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी C3 हैचबैक से पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा अलग है। नए स्पाई शॉट्स में एक नया डैशबोर्ड लेआउट और फीचर्स का एक नया सेट मिलता है। इसमें संभवतः 7-सीटर और 5-सीटर के ऑप्शन भी मिलेंगे। 

स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV की लंबाई लगभग 4.2 से 4.3m होने की संभावना है। इस अपकमिंग Citroen के एक्सटीरियर को देखकर लगता है कि यह काफी बेहतरीन कार होगी। इस कार को इस बार बिहार के भोजपुर में स्पॉट किया गया है। यह मौजूदा C3 हैचबैक कार से काफी अलग है। नए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि C3 हैचबैक के इंटीरियर में काफी बदलाव हुआ है। इसमें अब स्टीयरिंग व्हील और अन्य स्विचगियर देखने को मिलते हैं। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी अलग है। इसमें एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। 

मिलेंगे ये फीचर्स
मौजूदा C3 हैचबैक कार में क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, डिमिंग IRVMs, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर वाइपर और डिफॉगर और यहां तक ​​कि टैकोमीटर भी नहीं है। नई कार में अधिक प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना है। 

पावरट्रेन

इसके पावरट्रेन की बात करें तो यह कार 110bhp की पावर और 190nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इसमें 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो 6-स्पीड एमटी के साथ आएगी।

कीमत

इसके कीमत की बात करें तो Citroen C3 SUV की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होगी। टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमतें 15 लाख रुपये तक जा सकती है। लॉन्च इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

ऐप पर पढ़ें