कोरोना का कहर: हीरो और टोयोटा के बाद अब MG Motor ने भी की फैक्ट्री में कामकाज बंद करने की घोषणा
देश में कोरोना महामारी का संकट हर रोज गहराता ही जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब एक और वाहन निर्माता कंपनी ने अपने कारखाने में...

देश में कोरोना महामारी का संकट हर रोज गहराता ही जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब एक और वाहन निर्माता कंपनी ने अपने कारखाने में उत्पादन बंद करने की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प के बाद प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने भी आज घोषणा की है कि वो गुजरात के हालोल स्थित अपने प्लांट को आगामी 29 अप्रैल से लेकर 5 मई तक बंद करेगी।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने आत इस बात पुष्टि की है कि कंपनी ने COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैक्ट्री को आगामी 7 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है। राजीव ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी, उन्होनें अपने पोस्ट में लिखा कि, "हमने कोविड-19 के चेन को तोड़ने के लिए आगामी 7 दिनों तक हालोल स्थित अपने संयंत्र को बंद करने का फैसला किया है। हमारे कर्मचारी इन कठोर समय में सुरक्षित रहने और कम्यूनिटी की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
We have decided to close our plant in Halol@ Vadodra for 7 days to break the chain of Covid. And our employees are committing to stay safe AND take care of community in these harsh times. May there be more force with us!
— Rajeev Chaba (@rajeev_chaba) April 27, 2021
MG Motor ने बीते साल 2019 में भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखा है, लेकिन ये ब्रांड तेजी से ग्राहकों के बीच मशहूर हो रहा है। कंपनी ने यहां के मार्केट में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector एसयूवी को लॉन्च किया था। कंपनी के पोर्टफोलियो में हेक्टर के अलावा ग्लॉस्टर और जेडएस इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
कंपनी की योजना है कि वो निकट भविष्य में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि फेसिलिटी को और भी बढ़ाया जा सके और डिमांड को पूरा किया जा सके। बता दें कि, एमजी मोटर गुजरात में उसी फैक्ट्री को खरीदा है जिसमें अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने वाहनों का निर्माण करती थी। जनरल मोटर्स ने साल 2017 में अपने मशहूर ब्रांड Chevrolet के वाहनों के प्रोडक्शन और बिक्री को भारत में बंद कर दिया था।
एमजी मोटर के इस प्लांट की प्रोडक्श कैपिसिटी 80,000 वाहन प्रतिवर्ष है। बता दें कि, जनरल मोर्टस देश की तीसरी वाहन निर्माता कंपनी है जिसने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने प्लांट में कामकाज को बंद किया है। इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अपने प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा की थी।
